Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद बाइडेन का वादा- समाज को तोडूंगा नहीं, जोडूंगा

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 नवंबर 2020, 11:40 PM IST

आखिरकार अमेरिका को बिग बॉस मिल गया है. जो बाइडेन लंबे, कटूतापूर्ण और तनाव भरे चुनाव और मतगणना के बाद विजेता घोषित हुए हैं. जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने वाले हैं, जबकि भारतीय मूल की अमेरिकी कमला हैरिस यूएस की उप राष्ट्रपति बनने वाली है. बाइडेन ने कड़े मुकाबले में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त दी है.

हाइलाइट्स

  • आखिरकार रेस में जीते जो बाइडेन
  • अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनेंगे बाइडेन
  • भारत के नाम भी जुड़ा गौरव
  • भारतवंशी कमला हैरिस बनेंगी उपराष्ट्रपति
3:35 PM (4 वर्ष पहले)

तीसरी बार में मिली कामयाबी

Posted by :- Panna Lal

प्रेसिंडेट इलेक्ट जो बाइडेन पहली बार 1988 में राष्ट्रपति पद के लिए दंगल में उतरना चाह रहे थे, लेकिन उनका ये मिशन अधूरा रहा. उन्हें अपनी पार्टी में सपोर्ट नहीं मिला और उनकी ये रेस बीच सफर में ही खत्म हो गई. लगभग 20 साल बाद 2008 में वे एक बार फिर अमेरिका का सबसे ताकतवर व्यक्ति बनने के लिए राष्ट्रपति चुनाव में उतरना चाह रहे थे लेकिन इस बार भी भाग्य और डेमोक्रेटिक पार्टी  उनके साथ न थी, एक बार फिर से उन्हें अपनी पार्टी में सपोर्ट न मिला और उनका सपना अधूरा रह गया. पढ़ें पूरी खबर अमेरिकी चुनाव: 'थर्ड टाइम लकी' रहे बाइडेन, फरवरी में यूं पलटी किस्मत

3:31 PM (4 वर्ष पहले)

कमला हैरिस और जो बाइडेन को तमिलनाडु सीएम ने दी शुभकामनाएं

Posted by :- Panna Lal

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडेन और कमला हैरिस की जीत की बधाई दी है. ई पलानीस्वामी ने कहा कि वे कमला हैरिस की सफलता से बेहद खुश हैं. बता दें कि कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन तमिलनाडु की ही रहने वाली थी. पलानीस्वामी ने कहा कि कमला हैरिस ने अपनी जीत से तमिलनाडु को गौरवान्वित किया है. ई पलानीस्वामी ने जो बाइडेन को भी शुभकामनाएं दी है. 

10:22 AM (4 वर्ष पहले)

अमेरिका में बाइडेन के जीत का जश्न

Posted by :- Panna Lal

बाइडेन ने कड़े मुकाबले में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त दी है. इसी बीच अमेरिका की सड़कों पर बाइडेन की जीत का जश्न शुरू हो गया है. यहां देखें तस्वीरें- बाइडेन की जीत के बाद अमेरिका की सड़कों पर जश्न

8:23 AM (4 वर्ष पहले)

कमला हैरिस के गांव में जश्न

Posted by :- Panna Lal

कमला हैरिस की जीत के बाद तमिलनाडु के तिरुवर जिले थुलासेंद्रापुरम गांव में जश्न का माहौल है. कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन इसी गांव की रहने वाली थीं, इस गांव में रंगोली बनाई जा रही है और उन्हें बधाई दिया जा रहा है. 

Advertisement
8:18 AM (4 वर्ष पहले)

'एशियन और अश्वेत महिलाओं ने इस पल के लिए लगातार संघर्ष किया'

Posted by :- Panna Lal

कमला हैरिस ने कहा कि वे अपनी मां और उनकी पीढ़ी की महिलाओं के बारे में, अश्वेत महिलाओं, एशियन, व्हाइट, लैटिन, नैटिव अमेरिकन महिलाओं के बारे में सोच रही हैं, जो अमेरिका के इतिहास में लगातार इस पल के लिए संघर्ष करती रही है. 

8:13 AM (4 वर्ष पहले)

जब मां भारत से US आईं तो इस पल के बारे में सोचा भी नहीं होगा- कमला

Posted by :- Panna Lal

जीत के बाद उप राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित कमला हैरिस ने भी अमेरिकियों को संबोधित किया और कहा कि 19 साल की उम्र में मेरी मां जब भारत से US आई थीं, उन्होंने शायद इस पल के बारे में नहीं सोचा होगा. इस खूबसूरत पल का क्रेडिट उन्होंने अपनी मां को दिया है. कमला ने कहा कि उनकी मां ने शायद इस पल के बारे में नहीं सोचा होगा, लेकिन उन्हें अमेरिकी मूल्यों में गहराई से विश्वास था जहां इस तरह का पल आना संभव है. 

8:00 AM (4 वर्ष पहले)

हमें 74 मिलियन वोट मिले- बाइडेन

Posted by :- Panna Lal

बाइडेन ने कहा कि इस देश के लोगों ने अपना जनमत दे दिया है और उन्होंने स्पष्ट जनादेश दिया है. ये जनादेश वी द पीपल के लिए है. हम लोगों को इस देश में हुए राष्ट्रपति चुना में सबसे ज्यादा 74 मिलियन वोट मिले हैं. 

7:56 AM (4 वर्ष पहले)

वक्त आ गया है आपसी कड़वाहट कम करें- बाइडेन

Posted by :- Panna Lal

अमेरिका के लोगों को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि आपसी कड़वाहटों को भुलाया जाए, चुनाव की वजह से जो तापमान बढ़ गया था उसे कम किया जाए, हम फिर एक दूसरे से मिले, और एक दूसरे की सुनें. उन्होंने कहा कि ये वक्त अमेरिका को मरहम लगाने और सहलाने का है. 

7:52 AM (4 वर्ष पहले)

वादा करता हूं समाज को तोडूंगा नहीं, जोडूंगा- बाइडेन

Posted by :- Panna Lal

यूएस के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वे वादा करते हैं कि वे ऐसा राष्ट्रपति बनेंगे जो देश और समाज को तोड़ने नहीं बल्कि जोड़ने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि वे एक ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो अमेरिका के राज्यों को लाल और ब्लू के रूप में नहीं देखेंगे बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका के रूप में देखेंगे और जो पूरी क्षमता और लगन के साथ लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश करेगा.  

Advertisement
7:46 AM (4 वर्ष पहले)

ये जनादेश WE THE PEOPLE के लिए है-बाइडेन

Posted by :- Panna Lal

जीते के बाद अपने संबोधन में जो बाइडेन ने कहा कि दोस्तो इस देश के लोगों ने अपना जवाब दे दिया है, उन्होंने हमें स्पष्ट जनादेश दिया है, ये जीत WE THE PEOPLE के लिए है. उन्होंने कहा कि ये अमेरिका के लिए महान दिन है, आपमें से कोई एक व्हाइट हाउस में रहेगा.