तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडेन और कमला हैरिस की जीत की बधाई दी है. ई पलानीस्वामी ने कहा कि वे कमला हैरिस की सफलता से बेहद खुश हैं. बता दें कि कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन तमिलनाडु की ही रहने वाली थी. पलानीस्वामी ने कहा कि कमला हैरिस ने अपनी जीत से तमिलनाडु को गौरवान्वित किया है. ई पलानीस्वामी ने जो बाइडेन को भी शुभकामनाएं दी है.
बाइडेन ने कड़े मुकाबले में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त दी है. इसी बीच अमेरिका की सड़कों पर बाइडेन की जीत का जश्न शुरू हो गया है. यहां देखें तस्वीरें- बाइडेन की जीत के बाद अमेरिका की सड़कों पर जश्न
कमला हैरिस की जीत के बाद तमिलनाडु के तिरुवर जिले थुलासेंद्रापुरम गांव में जश्न का माहौल है. कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन इसी गांव की रहने वाली थीं, इस गांव में रंगोली बनाई जा रही है और उन्हें बधाई दिया जा रहा है.
कमला हैरिस ने कहा कि वे अपनी मां और उनकी पीढ़ी की महिलाओं के बारे में, अश्वेत महिलाओं, एशियन, व्हाइट, लैटिन, नैटिव अमेरिकन महिलाओं के बारे में सोच रही हैं, जो अमेरिका के इतिहास में लगातार इस पल के लिए संघर्ष करती रही है.
जीत के बाद उप राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित कमला हैरिस ने भी अमेरिकियों को संबोधित किया और कहा कि 19 साल की उम्र में मेरी मां जब भारत से US आई थीं, उन्होंने शायद इस पल के बारे में नहीं सोचा होगा. इस खूबसूरत पल का क्रेडिट उन्होंने अपनी मां को दिया है. कमला ने कहा कि उनकी मां ने शायद इस पल के बारे में नहीं सोचा होगा, लेकिन उन्हें अमेरिकी मूल्यों में गहराई से विश्वास था जहां इस तरह का पल आना संभव है.
बाइडेन ने कहा कि इस देश के लोगों ने अपना जनमत दे दिया है और उन्होंने स्पष्ट जनादेश दिया है. ये जनादेश वी द पीपल के लिए है. हम लोगों को इस देश में हुए राष्ट्रपति चुना में सबसे ज्यादा 74 मिलियन वोट मिले हैं.
अमेरिका के लोगों को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि आपसी कड़वाहटों को भुलाया जाए, चुनाव की वजह से जो तापमान बढ़ गया था उसे कम किया जाए, हम फिर एक दूसरे से मिले, और एक दूसरे की सुनें. उन्होंने कहा कि ये वक्त अमेरिका को मरहम लगाने और सहलाने का है.
यूएस के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वे वादा करते हैं कि वे ऐसा राष्ट्रपति बनेंगे जो देश और समाज को तोड़ने नहीं बल्कि जोड़ने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि वे एक ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो अमेरिका के राज्यों को लाल और ब्लू के रूप में नहीं देखेंगे बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका के रूप में देखेंगे और जो पूरी क्षमता और लगन के साथ लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश करेगा.
जीते के बाद अपने संबोधन में जो बाइडेन ने कहा कि दोस्तो इस देश के लोगों ने अपना जवाब दे दिया है, उन्होंने हमें स्पष्ट जनादेश दिया है, ये जीत WE THE PEOPLE के लिए है. उन्होंने कहा कि ये अमेरिका के लिए महान दिन है, आपमें से कोई एक व्हाइट हाउस में रहेगा.