Advertisement

'कमला हैरिस को हराना ज्यादा आसान...', राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से बाइडेन के पीछे हटने पर किसने-क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथसोशल पर पोस्ट कर बाइडेन को अमेरिकी इतिहास में अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति बताते हुए कहा कि बाइडेन के आसपास के लोगों यहां तक कि उनके डॉक्टर और मीडिया को भी पता था कि वह (बाइडेन) राष्टपति चुनाव लड़ने के योग्य नहीं है.

बाइडेन, ट्रंप और कमला हैरिस बाइडेन, ट्रंप और कमला हैरिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

अमेरिकी राजनीति में रविवार को एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सभी को चौंकाते हुए राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटने का ऐलान कर दिया. डोनाल्ड ट्रंप के साथ जून में हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद से उन पर लगातार उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव बन रहा था. ऐसे में उनके अचानक से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पीछे हटने और कमला हैरिस को समर्थन देने के फैसले से सभी हैरान हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि बाइडेन के इस ऐलान पर देश और दुनिया के नेता क्या कह रहे हैं?

Advertisement

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन के इस ऐलान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बाइडेन यकीनन इस पद के योग्य नहीं हैं. 

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथसोशल पर पोस्ट कर बाइडेन को अमेरिकी इतिहास में अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति बताते हुए कहा कि बाइडेन के आसपास के लोगों यहां तक कि उनके डॉक्टर और मीडिया को भी पता था कि वह (बाइडेन) राष्टपति चुनाव लड़ने के योग्य नहीं है. उनके राष्ट्रपति बनने से हमें बहुत भुगतना पड़ा है लेकिन उनके इस पद पर रहने से हमें जो नुकसान हुआ है, हम जल्दी ही उसे दुरुस्त करेंगे. हम अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाएंगे.

कमला हैरिस को हराना ज्यादा आसान होगा!

ट्रंप ने कहा कि वो झूठ, फर्जी खबरों के दम पर ही राष्ट्रपति पद तक पहुंचे, वो तो अपने बेसमेंट तक से बाहर नहीं निकले. उनके इर्द-गिर्द के सभी लोग, जिसमें डॉक्टर और मीडिया भी शामिल हैं, जानते थे कि वो राष्ट्रपति पद के लिए वे सक्षम नहीं हैं और ना थे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब देखिए, उन्होंने हमारे देश का क्या कर दिया है, दसियों लाख लोग हमारी सीमा पार करके आ रहे हैं, जिनकी ना कोई जांच हो रही है और ना परख. कई जेलों और मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों से आ रहे हैं. रिकॉर्ड संख्या में आतंकवादी आ रहे हैं. उनके राष्ट्रपति कार्यकाल की वजह से हमें भारी पीड़ा उठानी होगी, लेकिन उन्होंने जो नुक़सान पहुंचाया है, उसे हम बहुत जल्द ही ठीक कर देंगे. साथ ही ट्रंप ने बाइडेन की जगह कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के समर्थन पर कहा कि बाइडेन की तुलना में कमला हैरिस को हराना ज्यादा आसान होगा. 

Joe Biden has been the worst President in my lifetime and Kamala Harris has been right there with him every step of the way. Over the last four years she co-signed Biden's open border and green scam policies that drove up the cost of housing and groceries. She owns all of these…

— JD Vance (@JDVance1) July 21, 2024

राष्ट्रपति की रेस से पीछे हटने के बाइडेन के ऐलान के बाद रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस ने उन्हें सबसे खराब राष्ट्रपति बताया. उन्होंने कहा कि इस दौरान कमला हैरिस उनके साथ रही. बीते चार सालों में देश की सीमाओं को खोलने वाले कानून पर बाइडेन के साथ हस्ताक्षर करने वालों में हैरिस भी थीं. वह इन असफलताओं में बाइडेन के साथ रहीं. साथ ही वह बाइडेन के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लगातार झूठ भी बोलती रहीं. राष्ट्रपति ट्रंप और मैं अमेरिका को बचाने के लिए तैयार हैं. डेमोक्रेट पार्टी जिसे भी चुनेगी, हम उसका सामना करने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बाइडेन के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो बाइडेन अमेरिका के सबसे ज्यादा प्रभावी राष्ट्रपतियों में शुमार रहे हैं. साथ ही वह मेरे अजीज दोस्त और पार्टनर भी रहे हैं. आज, हमें ये भी दोबारा याद रखने की जरूरत है कि वह देशभक्त रहे हैं.

ओबामा ने कहा कि मैं जानता हूं कि जो बाइडेन कभी भी किसी चुनौती से पीछे नहीं हटते. लेकिन मौजूदा स्थितियों को देखते हुए उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उम्मीदवारी की मशाल किसी नए शख्स के हाथ में देने का फैसला किया है. उन्होंन राष्ट्रहित में यह फैसला लिया है. यह फैसला देश के प्रति उनके प्यार और समर्पण का गवाह है.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने कोरोना काल के उनकी मुखर नीतियों से लेकर लाखों नए रोजगारों का सृजन करने और अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने तक बेहतरीन काम किए हैं. राष्ट्रपति बाइडेन ने अब तक जो भी उपलब्धियां हासिल की हैं, उनमें हम उनके साथ खड़े हैं. हम राष्ट्रपति पद के लिए उनके स्थान पर कमला हैरिस का समर्थन करने के उनके फैसले का सम्मान करते हैं और हैरिस की मदद के लिए हमसे जो बन पड़ेगा, हम करेंगे.

Advertisement

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी ने भी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से नाम वापस लेने के बाइडेन के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बाइडेन देशभक्त अमेरिकी हैं, जो हमेशा राष्ट्र को पहले रखते हैं. विजन, मूल्यों और नेतृत्व की उनकी विरासत ने उन्हें अमेरिकी इतिहास के प्रभावशाली राष्ट्रपतियों की सूची में शामिल किया है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा कि बाइडेन ने अमेरिकियों के हित में सर्वोत्तम फैसला किया है. उन्होंने कहा कि बाइडेन ने अमेरिकियों के हित में इस रेस से बाहर होने का फैसला लिया है. मैं राष्ट्रपति बाइडेन के फैसले का सम्मान करता हूं और मैं उनके राष्ट्रपति पद के शेष कार्यकाल के दौरान हमारे साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं. मुझे पता है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने अपना निर्णय इस आधार पर लिया होगा कि वह अमेरिकी लोगों के सर्वोत्तम हित के बारे में सोचते हैं.

बता दें कि बाडेन ने रविवार को चिट्ठी लिखकर अचानक से राष्ट्रपति चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. बाइडेन का यह फैसला तब आया है, जब डेमोक्रेट पार्टी के बड़े नेता और उनके समर्थक उनसे नाम वापस लेने की अपील कर रहे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement