Advertisement

कौन है वह शख्स जिसने अमेरिका के राष्ट्रपति को मारी थी गोली?

क्‍या कोई किसी को लेकर इतनी दीवानगी दिखा सकता है कि उसे इम्‍प्रेस करने के लिए 'दुनिया के सबसे ताकतवर शख्‍स' पर गोली चला दे. लेकिन, अब ये शख्‍स बदल चुका है, खुद के म्‍यूजिक वीडियो बना रहा है. इस शख्‍स की कहानी क्‍या है? आइए आपको बताते हैं...

अमेरिकी राष्‍ट्रपति को गोली मारने वाला शख्‍स (YouTube) अमेरिकी राष्‍ट्रपति को गोली मारने वाला शख्‍स (YouTube)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST
  • गोली चलाने वाला शख्स करने जा रहा कॉन्‍सर्ट
  • यूट्यूब पर हैं 26 हजार से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर

क्‍या आप कभी इस बात पर यकीन कर पाएंगे, जिस शख्‍स ने दुनिया के सबसे ताकतवर व्‍यक्ति की हत्‍या करने की कोशिश की थी, उन पर गोली भी चलाई थी. अब वही शख्‍स म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट करने जा रहा है.

कॉन्‍सर्ट तो ये शख्‍स कर ही रहा है, वहीं उनका कॉन्‍सर्ट भी हाउसफुल हो गया है. तो ये शख्‍स कौन हैं? इनके बारे में हम आपको बता देते हैं. इनका नाम जॉन हिंकले जूनियर (John Hinckley Jr.) है. उनकी उम्र 66 साल है, अब वह जुलाई में एक म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट करने जा रहे हैं. 

Advertisement

12 अप्रैल को ही उनके म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट सारे टिकट बुक हो गए. जॉन ने तत्‍कालीन अमेरिकी राष्‍ट्रपति रोनाल्‍ड रीगन (Ronald Reagan) की हत्‍या करने की कोशिश की थी. उन्‍होंने रीगन पर गोली भी इसलिए चलाई थी कि एक्‍ट्रेस को इम्‍प्रेस किया जा सके. अमेरिका के राष्‍ट्रपति हमेशा से ही दुनिया का सबसे ताकतवर शख्‍स माने जाते हैं. 

ट्वीट करके दी जानकारी, 'मैं काफी उत्‍साह में हूं' 
जॉन हिंकले ने अपने शो को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी. उन्‍होंने कहा, मैं इस शो को लेकर काफी उत्‍साह में हूं. 

 

उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा था, टिकट बुकिंग अच्‍छी हो रही है. उनका कॉन्‍सर्ट ब्रुकलिन के मार्केट होटल में होगा. वहीं अपने ट्वीट में ये भी लिखा कि शो के सभी टिकट बिक गए हैं. जहां जॉन का शो हो रहा है, वहां कुल 450 लोगों के बैठने की क्षमता है. 

Advertisement

अब तक कहां थे जॉन 
जॉन ने अपनी जिंदगी के 35 साल मनोरोग वार्ड में थे. यहां वह Narcissistic और Schizoid personality disorders से ग्रस्‍त पाए गए थे. लेकिन, 2016 में वह सालों चले कैंपेन के तहत रिहा कर दिए गये थे. वहीं उनका यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह अपने ऑरिजनल सॉन्‍ग भी पोस्‍ट करते हैं. उनके यूट्यूब पर 26,000 सब्‍सक्राइबर्स हैं. उन्‍होंने कई म्‍यूजिक सॉन्‍ग लिखे हैं. 

क्‍या था पूरा मामला 
तारीख थी 30 मार्च, साल था 1981. तब जॉन हिकले जूनियर ने तब के अमेरिकी राष्‍ट्रपति राष्‍ट्रपति रोनाल्‍ड रीगन और उनके दो स्‍टाफ मेंबर और एक पुलिसवाले पर गोली चला दी थी. ये सब इस शख्‍स ने फेमस एक्‍ट्रेस जोडी फोस्‍टर को प्रभावित करने के लिए किया था. ये हादसा वाशिंगटन हिल्‍टन होटल में हुआ था. कुल 6 गोलियां उन्‍होंने चलाई थीं.

व्‍हाइट हाउस के प्रेस सेकेट्री जेम्‍स ब्राडी के सिर में चोट लगी थी और वह हमेशा के लिए विकलांग हो गए. 2014 में उनकी मौत हो गई. वहीं, अमेरिकी राष्‍ट्रपति को बाएं फेफड़े की तरफ गोली लगी थी. जो उनके दिल से महज कुछ दूर ही रह गई थी. इसके बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति को अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था. 

सब कुछ किया एक एक्‍ट्रेस के लिए...
जॉन हिंकले की उम्र तब महज 25 साल थी, उनके पास से एक कागज का टुकडा मिला था, जिस पर उन्‍होंने लिखा था कि उन्‍होंने इसलिए ऐसा किया ताकि एक्‍ट्रेस जोडी फोस्‍टर का ध्‍यान उनकी तरफ जा सके. जिनका वह कई सालों से पीछा कर रहे थे. यहां तक उन्‍होंने जोडी को कई खत भी भेजे थे.   

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement