Advertisement

ट्रूडो के खिलाफ कनाडा में खड़ा हुआ Iceberg Revolt, सीक्रेट बैलेट कराने की हो रही मांग

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी पर संकट मंडराने लगा है. ट्रूडो ने अल्‍टीमेटम के बाद भी प्रधानमंत्री का पद नहीं छोड़ा है, अब वहां के कई सांसद ट्रूडो के खिलाफ सीक्रेट बैलेट कराने की मांग कर रहे हैं.

ट्रूडो के खिलाफ कनाडा में खड़ा हुआ iceberg revolt ट्रूडो के खिलाफ कनाडा में खड़ा हुआ iceberg revolt
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं, पार्टी के सांसद ट्रूडो पर प्रधानमंत्री का पद छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. ट्रूडो की सरकार में शामिल कुछ दलों और नेताओं ने उन्हें अल्टिमेटम दिया था कि वो प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ दें. पार्टी के अंदर ही ट्रूडो को लेकर कुछ दिनों से गतिरोध शुरू हो गया है.

Advertisement

इस वजह से ऐसा लग रहा है कि 9 साल से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन ट्रूडो को पद छोड़ना पड़ेगा. इस्तीफे की मांग के साथ-साथ पार्टी के अंदर सीक्रेट बैलेट कराने की भी मांग तेज हो गई है. अगर ऐसा होता है तो सत्ता के शीर्ष से ट्रूडो की विदाई हो सकती है. दरअसल कनाडा की 338 सीटों वाली संसद में ट्रूडो के पास 153 सांसद हैं. उनमें भी अब ट्रूडो के खिलाफ बगावत के सुर उठने लगे हैं.

'कनाडा के प्रधानमंत्री स्वेच्छा से पद नहीं छोड़ते'

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री पारुल मार्टिन के सलाहकार रहे स्कॉट रीड ने कहा है कि ये iceberg revolt है, इसके पीछे जो छिपा है, वो बहुत बड़ा हो सकता है, जो कि प्रधानमंत्री ट्रूडो के लिए भयावह भी हो सकता है. ये अलग बात है कि वो विद्रोह को किस तरह से स्वीकार कर रहे हैं. स्कॉट रीड ने आगे कहा कि कनाडा में प्रधानमंत्रियों के स्वेच्छा से पद छोड़ने की परंपरा शून्य के बराबर रही है.

Advertisement

पहले भी यहां के प्रधानमंत्रियों ने या तो चुनाव हारने के बाद पद को छोड़ा है या जब अंतिम समय में राजनीतिक संकट एकदम गहरा हो गया है, तब पद छोड़ा है. ऐसे यहां पद छोड़ने की रवायत नहीं रही है. स्कॉट ने अपने बयान में कहा है कि जिस तरह से व्यक्ति कनाडा में प्रधानमंत्री बनने का इरादा रखते हैं, उस तरह से इस कुर्सी को छोड़ने की इच्छा नहीं रखते हैं.

कंजर्वेटिव पार्टी ऑफ कनाडा की जीत के आसार

वहीं दूसरी तरफ इस समय कनाडा की प्रमुख विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ऑफ कनाडा की लोकप्रियता बुलंदी पर है. कनाडा में हुए सभी सर्वे में उन्‍हें अगले साल चुनावी जीत मिलने का अनुमान लगा रहे हैं. लेकिन इधर जस्टिन ट्रूडो ने अपना पद अल्‍टीमेटम के बाद भी नहीं छोड़ा है, जिसके बाद उनकी ही पार्टी के कई नेता सीक्रेट बैलेट कराने की मांग कर रहे हैं. वहां की लिबरल सांसद हेलेना जैकज़ेक ने कहा है कि मैं सीक्रेट मतदान के पक्ष में हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement