Advertisement

काबुल धमाके से हिली दुनिया! ब्रिटेन ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, फ्रांस का भी बड़ा एक्शन

Kabul Blasts: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास गुरुवार को हुए दो धमाकों से दुनिया हिल गई. कुछ ही मिनटों के अंतराल पर हुए ब्लास्ट्स में अमेरिकी नागरिकों समेत 40 लोगों की मौत हो गई.

काबुल एयरपोर्ट के पास धमाके (AFP) काबुल एयरपोर्ट के पास धमाके (AFP)
aajtak.in
  • काबुल,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST
  • काबुल एयरपोर्ट के पास दो धमाकों में 40 की मौत
  • ब्रिटेन ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
  • फ्रांस ने अपने राजदूतों को वापस बुलाया

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास गुरुवार को हुए दो धमाकों से दुनिया हिल गई. कुछ ही मिनटों के अंतराल पर हुए ब्लास्ट्स में अमेरिकी नागरिकों समेत 40 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, कई घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. काबुल में हुए धमाकों से पहले अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों ने इसकी आशंका भी जताई थी. धमाके के बाद काबुल एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते हुए नजर आए. 

Advertisement

अमेरिका ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
दो धमाकों के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए काबुल एयरपोर्ट के पास नहीं जाने के लिए कहा है. पहले धमाके के बाद ही अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की थी. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के सचिव जॉन किर्बी ने ट्वीट किया, ''काबुल एयरपोर्ट के गेट पर बड़ा धमाका हुआ है. अभी तक मरने वालों की पुष्टि नहीं हो सकी है और जानकारी मिलते ही उपलब्ध करवाएंगे.'' अमेरिकी दूतावास ने कहा कि एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका हुआ है. अमेरिकी नागरिकों को इस समय एयरपोर्ट की यात्रा करने से बचना चाहिए. जो भी अमेरिकी नागरिक इस समय आबे गेट, ईस्ट गेट, नॉर्थ गेट के पास हैं, वहां से तुरंत हट जाएं.

धमाके के बाद फ्रांस का बड़ा एक्शन
फ्रांस ने काबुल एयरपोर्ट के पास हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद बड़ा एक्शन लिया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि फ्रांस अफगानिस्तान से अपने राजदूतों को वापस बुलाएगा. ये राजदूत पेरिस से काम करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि फ्रांस काबुल से 'कई सौ' अफगानों को निकालने की कोशिश करेगा. मालूम हो कि काबुल एयरपोर्ट पर पिछले कई दिनों से भारत, अमेरिका समेत कई देश अपने नागरिकों को वापस वतन ला रहे हैं. इसके अलावा, कई हजारों अफगान नागरिकों का भी रेस्क्यू किया जा चुका है.इसके अलावा, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने अपने इजरायल के दौरे को रद्द कर दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: काबुल धमाके पर आया तालिबान का बयान- ISIS पर जताया हमले का शक

ब्रिटेन ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
काबुल धमाकों के बाद ब्रिटेन सरकार भी हरकत में आ गई है. ब्रिटेन ने धमाकों को लेकर इमरजेंसी बैठक बुलाई है. इससे पहले, ब्रिटेन और अमेरिका ने अफगानिस्तान में आतंकी हमले की आशंका भी जताई थी. कहा गया था कि आईएसआईएस के आतंकी धमाके को अंजाम दे सकते हैं. इसके अलावा, धमाके की वजह से इजरायली प्रधानमंत्री की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ होने वाली बैठक को भी टाल दिया गया है.

दो धमाकों में बच्चों समेत 40 की मौत
पहला धमाका काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर हुआ, जबकि दूसरा धमाका चंद मिनटों के बाद एयरपोर्ट के पास स्थित बैरन होटल के पास हुआ है. इन दोनों धमाकों में कम-से-कम 40 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हैं. अमेरिका ने दावा किया है कि इन धमाकों में उनके भी नागरिकों की मौत हुई है. इसके अलावा, कई बच्चों की भी धमाकों में जान चली गई. वहीं, अफगानिस्तान पर हाल ही में कब्जा जमाने वाले तालिबान ने कहा है कि उसने पहले ही अमेरिकी सैनिकों को धमाके की आशंका जताते हुए आगाह किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement