Advertisement

चारों ओर धुआं, चीख-पुकार, सड़कों पर भागे लोग, रॉकेट हमले के बाद काबुल में दिखा ऐसा मंजर

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के पास रविवार को फिर हमला हुआ. बताया जा रहा है कि यह हमला काबुल के रिहायशी इलाके खजेह बाघरा में हुआ. यहां एक रॉकेट घर में जाकर गिरा. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

blast in kabul blast in kabul
aajtak.in
  • काबुल,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • काबुल के रिहायशी इलाके खजेह बाघरा में हुआ हमला
  • घर में जाकर गिरा रॉकेट, 2 लोगों की मौत की खबर

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के पास रविवार को फिर हमला हुआ. बताया जा रहा है कि यह हमला काबुल के रिहायशी इलाके खजेह बाघरा में हुआ. यहां एक रॉकेट घर में जाकर गिरा. इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दो से तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.

एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी अफसरों के हवाले से दावा किया है कि अमेरिका ने काबुल में आतंकियों पर स्ट्राइक की. पहचान छिपाने की शर्त पर अफसरों ने बताया कि अमेरिका ने ISIS-K के आतंकियों को निशाना बनाया. हालांकि, उन्होंने कहा, ये दावा वे प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर कर रहे हैं. ये बदल भी सकता है. 

Advertisement

तालिबान ने कहा- अमेरिका ने आत्‍मघाती हमलावर को निशाना बनाया
तालिबान ने बयान जारी कर कहा है कि अमेरिकी एयरस्ट्राइक में आत्‍मघाती हमलावर निशाना बनाया गया. यह आतंकी वाहन में सवार होकर काबुल एयरपोर्ट पर फिदायीन हमला करने की फिराक में था. 

हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ कि दोनों हमले एक हैं या अलग अलग हैं.

इस रॉकेट हमले के बाद चारों ओर धुआं नजर आ रहा था. लोग जान बचाने के लिए सड़कों पर भागते नजर आए. बताया जा रहा है कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. जबकि दो बच्चे जख्मी बताए जा रहे हैं. हमले में जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.

तीन दिन पहले भी हुआ था हमला
इससे पहले गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट के बाहर 4 बम धमाके हुए थे. इनमें 169 अफगान नागरिकों और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी. आतंकवादी संगठन ISIS-K ने इस आत्‍मघाती हमले की जिम्‍मेदारी ली थी. 

Advertisement

48 घंटे बाद अमेरिका ने लिया बदला
हालांकि अमेरिका ने 48 घंटे के अंदर ही आईएस से इस हमले का बदला लिया था. अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने काबुल ब्लास्ट के जवाब में IS आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक की थी. बताया जा रहा है कि ड्रोन विमान से नांगरहार में ISIS-K के ठिकाने पर अमेरिकी सेना ने हवाई हमले किए. दावा है कि अमेरिकी सेना ने काबुल ब्लास्ट के साजिशकर्ता को भी ढेर कर दिया.

(रिपोर्ट- नवीद) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement