Advertisement

धमाका-फायरिंग और फिर धमाका, निशाने पर अमेरिकी-ब्रिटिश सैनिक, काबुल हमले की पूरी कहानी...

काबुल एयरपोर्ट पर हुए सीरियल ब्लास्ट में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है, कई लोग घायल हुए हैं. ये सब तब हुआ जब हजारों लोग एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए खड़े थे, इन हमलों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. 

काबुल में हुए हमले में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं (Photo: Getty Images) काबुल में हुए हमले में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं (Photo: Getty Images)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST
  • अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर सीरियल ब्लास्ट
  • रेस्क्यू अभियान के दौरान ब्लास्ट में 100 से ज्यादा की मौत
  • कई अमेरिकी सैनिक भी इन धमाकों में मारे गए

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का राज आने के बाद जिस बात का डर था, वह गुरुवार को सच साबित हुई. काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर हुए सीरियल ब्लास्ट में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है, कई लोग घायल हुए हैं. ये सब तब हुआ जब हजारों लोग एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए खड़े थे, इन हमलों ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. 

Advertisement

जो एयरपोर्ट लोगों को तालिबान के खौफ से बचाने के काम आ रहा था, उसी एयरपोर्ट पर हुए धमाकों ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली. काबुल एयरपोर्ट पर ये हमला कब हुआ, किसने किया और कैसे किया गया. इसकी पूरी कहानी जानिए...

गुरुवार को ये पूरा वाक्या कैसे घटा, एक नज़र डालिए...

1.    काबुल के हामिद करजई एयरपोर्ट इस वक्त पूरी दुनिया की सबसे चर्चित जगह है. अफगानिस्तान से देश छोड़कर जा रहे लोग इसी एयरपोर्ट से बाहर निकल पा रहे हैं, जिनपर पूरी दुनिया की नज़र है. यहां पर ही बीते दिन सीरियल ब्लास्ट हुए.

2.    पहला धमाका शाम करीब 6 बजे हुआ (स्थानीय समयानुसार), जो कि बैरन होटल के पास हुआ. ये होटल एयरपोर्ट के बिल्कुल नज़दीक है. इस होटल में बड़ी संख्या में ब्रिटिश अधिकारी रुके हुए थे, जो रेस्क्यू अभियान को अंजाम दे रहे थे. 

3.    ब्लास्ट होने के बाद भगदड़ मची और लोग इधर-उधर भागने लगे. इसके तुरंत बाद यहां पर गोलीबारी शुरू हो गई और देखते ही देखते एयरपोर्ट के आबे गेट के पास एक और ब्लास्ट हो गया. आबे गेट एयरपोर्ट का एंट्री गेट है, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. 

Advertisement

4.    दूसरा ब्लास्ट एक नाले के पास हुआ था, उसी के पास मेन गेट था जहां पर अफगान नागरिक लाइन में लगे हुए थे. बड़ी संख्या में एयरपोर्ट की सुरक्षा में अमेरिका और अन्य देशों के सैनिक लगे हुए हैं, ऐसे में एंट्री गेट पर मौजूद सैनिकों की मौत हुई.

क्लिक करें: ISIS और ISIS-K में क्या अंतर? तालिबान क्यों मानता है सबसे बड़ा दुश्मन

5.    काबुल एयरपोर्ट पर हुए इन धमाकों की खबर तुरंत पूरी दुनिया में फैल गई. हर किसी ने इन हमलों की निंदा की. काबुल में घायलों को अस्पताल ले जाने का काम शुरू हुआ. शुक्रवार सुबह तक की ताजा जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इनमें से 13 अमेरिकी सैनिक भी हैं. 150 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

6.    आतंकी हमले के कुछ देर बाद ही तालिबान की ओर से बयान आया था और उसने इस हमले की निंदा की थी. साथ ही अपना हाथ होने से इनकार किया था. तालिबान के इस बयान के बाद ISIS-खुरासान ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ले ली थी और हमलावर की तस्वीर भी जारी की थी. 

7.    काबुल में हुए आतंकी हमले के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में मीटिंग की. इसके बाद उन्होंने संबोधन दिया. बाइडेन ने साफ किया कि जो आतंकी इस हमले के पीछे हैं, वो बचेंगे नहीं और हम उन्हें ढूंढ-ढूंढ कर मारेंगे. 

8.    आतंकी हमला होने के बाद भी अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों की ओर से रेस्क्यू अभियान जारी है. अमेरिका ने 31 अगस्त तक अपने सैनिकों को वापस बुलाने की बात कही है, हालांकि इसके बाद भी ये अभियान जारी रह सकता है. लेकिन अब ब्लास्ट के बाद तस्वीर कैसी बदलती है, इसपर हर किसी की नज़र रहेगी.

Advertisement

क्लिक करें: अमेरिका से पुरानी है ISIS-K की अदावत, भविष्य के लिए खतरे की घंटी है काबुल हमला!

9.    आतंकी हमले से पहले गुरुवार सुबह को ही अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने इसका शक जताया था. तीनों देशों ने अपने नागरिकों से काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने को कहा था. शाम होते-होते ये शक सच्चाई में बदल गया. 

10.    तालिबान ने दावा किया है कि इस आतंकी हमले में उसके भी लड़ाकों की जान गई है. एयरपोर्ट के बाहरी इलाके में तालिबान के लड़ाके सुरक्षा में लगे हुए थे. जिनमें से कुछ की जान जाने का दावा किया गया है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement