Advertisement

'मैं ऐसी राष्ट्रपति बनूंगी जिसके पास कॉमन सेंस होगा...', कमला हैरिस ने DNC के आखिरी दिन कसा तंज, ट्रंप का आया रिएक्शन

कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए कहा कि हमें मिलकर काम करना होगा. मैं सभी अमेरिकी नागरिकों का राष्ट्रपति बनने का वादा करती हूं. देश को आगे ले जाने के लिए आप मुझ पर भरोसा कर सकते हैं. मैं देश को जोड़ने वाली राष्ट्रपति बनूंगी.

डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (DNC) के आखिरी दिन आधिकारिक तौर पर पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार कर ली है. 

कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए कहा कि हमें जीत की दिशा में काम करना होगा. इस दौरान वहां मौजूद भीड़ लगातार कमला और USA के नारे लगा रही थी. 

Advertisement

डेमोक्रेटिक कन्वेंशन को संबोधित करते हुए हैरिस ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में मैं जिस रास्ते से होकर यहां तक पहुंची हूं, वह मेरी उम्मीद से परे रहा है. मेरी यात्रा मेरी मां की तरह बेहतरीन और चुनौतीपूर्ण रही है. मैं उन्हें हर दिन याद करती हूं. मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए इस उम्मीदवारी को स्वीकार करती हूं.

नॉन सीरियस शख्स है ट्रंप

कमला हैरिस ने कहा कि कई मायनों में डोनाल्ड ट्रंप नॉन सीरियस शख्स है. ट्रंप के दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचने के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ट्रंप के कार्यकाल में और उनके पद से हटने के बाद देश में जो कुछ हुआ है, उसे हम सबने देखा है. ट्रंप ने वोटर्स के फैसले को नकारने की कोशिश की थी. जब वह पिछले चुनाव में हारे थे, तो उन्होंने एक भीड़ हमले के उद्देश्य से भेजी थी, जहां उन्हें लोकतंत्र को तार-तार किया. हमें पीछे नहीं लौटना है, हमें सुनहरे भविष्य के साथ आगे बढ़ना है. एक ऐसा भविष्य जिसमें मिडिल क्लास का खास ख्याल रखा जा सके क्योंकि अमेरिका की सफलता में इस वर्ग की खास भूमिका रही है. मेरे कार्यकाल में मिडिल क्लास को और मजबूती देना मेरे उद्देश्यों में से एक होगा. 

Advertisement

कमला हैरिस ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं सभी अमेरिकी नागरिकों का राष्ट्रपति बनने का वादा करती हूं. देश को आगे ले जाने के लिए आप मुझ पर भरोसा कर सकते हैं. मैं देश को जोड़ने वाली राष्ट्रपति बनूंगी. एक ऐसी राष्ट्रपति जो पढ़ और सुन सकती है. एक ऐसी राष्ट्रपति जिसके पास कॉमन सेंस होगा. 

उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अपने कार्यकाल में शक्तियों का भरसक उपयोग किया लेकिन इन शक्तियों का उपयोग आपकी जिंदगी में सुधार और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती देने के लिए नहीं किया बल्कि उन्होंने एक ही क्लाइंट की सेवा की है, जो वह खुद हैं. लेकिन मेरी पूरी जिंदगी में केवल आप लोग ही मेरे क्लाइंट रहे हो.

वी ट्रस्ट वीमेन

कमला हैरिस ने 'वी ट्रस्ट वीमेन' नाम से एक नया नारा दिया. उन्होंने कहा कि हम महिलाओं पर भरोसा करते हैं और जब संसद से महिलाओं की रिप्रोडक्टिव फ्रीडम को लेकर बिल पारित होगा, मैं अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर गर्व से उस पर हस्ताक्षर कर उसे कानून का रूप दूंगी. 

ट्रंप ने हैरिस को दिया जवाब

कमला हैरिस के इस तंज पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बीते साढ़े तीन सालों में कुछ नहीं किया, सिर्फ बातें की हैं और वह अभी भी यही कर रही हैं. वह चीज को लेकर शिकायत करती हैं लेकिन कुछ करती नहीं हैं. उन्हें अपनी स्पीच रोक देनी चाहिए, वॉशिंगटन जाकर सीमाओं को ब्लॉक करना चाहिए. 

Advertisement

ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस इजरायल से नफरत करती हैं. इजरायली पीएम नेतन्याहू जब अमेरिकी संसद पहुंचे थे, तब वह उनसे मिली तक नहीं. वह कट्टरपंथी हैं. उनके कार्यकाल में देश का कोई भविष्य नहीं होगा वह हमें तृतीय विश्वयुद्ध की ओर ले जाएंगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement