Advertisement

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस, प्रेसिडेंशियल डिबेट में कौन किस पर पड़ेगा भारी?

डोनाल्ड ट्रंप के लिए इस चुनाव में यह पहली डिबेट नहीं है. उन्होंने पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से डिबेट की थी. उस डिबेट में खराब प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल बाइडेन की फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे. आखिरकार 21 जुलाई को बाइडेन खुद पीछे हट गए और वर्तमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया.

कमला हैरिस और ट्रंप के बीच पहली डिबेट (फोटो: PTI) कमला हैरिस और ट्रंप के बीच पहली डिबेट (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब दो महीने से भी कम समय बचा है. मतदाता 5 नवंबर को मतदान करेंगे. इससे पहले आज डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हो गई है. यह डिबेट ABC न्यूज पर हो रही है. पत्रकार डेविड मुइर और लिन्से डेविस इसे मॉडरेट कर रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के लिए इस चुनाव में यह पहली डिबेट नहीं है. उन्होंने पहले मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से डिबेट की थी. उस डिबेट में खराब प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल बाइडेन की फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे. आखिरकार 21 जुलाई को बाइडेन खुद पीछे हट गए और वर्तमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया.

Advertisement

पहली हैरिस-ट्रंप डिबेट 

हैरिस ने शिकागो में 19 से 22 अगस्त तक आयोजित डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (डीएनसी) में आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक नॉमिनेशन हासिल किया, जहां उन्होंने मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज़ को अपने साथी के रूप में चुना.

पहली हैरिस-ट्रंप डिबेट फिलाडेल्फिया में नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में एबीसी न्यूज द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसमें दोनों उम्मीदवार कार्यक्रम के फॉर्मेट और नियमों पर सहमत होंगे. यहां जानिए दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट के बारे में सब कुछ:

मॉडरेटर कौन हैं?

प्रेसिडेंशियल डिबेट का संचालन दो एबीसी न्यूज एंकर- डेविड मुइर और लिन्से डेविस द्वारा किया जाएगा.

डिबेट कहां हो रही?

डिबेट पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर में आयोजित हुई है. पेंसिल्वेनिया सात स्विंग स्टेट्स में से एक है और डिबेट का रिजल्ट चुनाव परिणाम निर्धारित करने में मदद कर सकता है. बाइडेन और ट्रंप के बीच पिछली बहस जॉर्जिया में हुई थी. 27 जून को अटलांटा में सीएनएन स्टूडियो में उनका आमना-सामना हुआ था.

Advertisement

प्रेसिडेंशियल डिबेट के नियम क्या हैं?

-कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह पहली डिबेट होगी. यह दो ब्रेक के साथ 90 मिनट की डिबेट होगी.

-एक टाइम पर सिर्फ उस कैंडिडेट का माइक ऑन होगा और एक के बोलते वक्त दूसरा म्यूट रहेगा.

-केवल मॉडरेटर को ही सवाल पूछने की अनुमति होगी.

-कॉइन फ्लिप में जीतने के बाद ट्रंप ने क्लोसिंग स्टेटमेंट देने का फैसला किया है. वहीं हैरिस ने पोडियम का चुनाव किया है जो टीवी स्क्रीन पर दाईं ओर दिखाई देगा.

-कोई ओपनिंग स्टेटमेंट नहीं होगा और क्लोसिंग स्टेटमेंट में दोनों उम्मीदवारों को दो मिनट का समय मिलेगा.

-प्रत्येक उम्मीदवार के पास हर सवाल का जवाब देने के लिए दो मिनट का समय होगा, उसके बाद दो मिनट का समय खंडन और स्पष्टीकरण या प्रतिक्रिया के लिए एक अतिरिक्त मिनट का समय मिलेगा.

-उम्मीदवार पूरी बहस के दौरान पोडियम के पीछे खड़े रहेंगे और मंच पर किसी भी प्रॉप्स या नोट्स की अनुमति नहीं दी जाएगी.

-उन्हें केवल एक पेन, कागज का पैड और पानी की एक बोतल दी जाएगी.

-चुनाव प्रचार में शामिल कार्यकर्ताओं को ब्रेक के दौरान उम्मीदवारों के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं होगी.

डिबेट में कौन से विषय शामिल?

इस बार दोनों उम्मीदवारों से कोई भी विषय पर सवाल पूछा जा सकता है. एबीसी न्यूज ने इन विषयों का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

हैरिस और ट्रंप के बीच ये डिबेट ऐसे देखें?

डिबेट एबीसी न्यूज और सीएनएन, सीबीएस, फॉक्स न्यूज, एनबीसी, सीएनबीसी, एमएसएनबीसी, पीबीएस और बीबीसी जैसे नेटवर्क पर प्रसारित की जाएगी. भारत में, यह एबीसी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम पर दिखाई देगी.

अगली डिबेट कब होगी?

चुनाव से पहले कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह संभवतः आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी. हालांकि, उपराष्ट्रपति की बहस अभी होगी. कमला हैरिस के साथी टिम वाल्ज़ और डोनाल्ड ट्रंप के साथी जेडी वेंस 1 अक्टूबर को सीबीएस न्यूज पर आमने-सामने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement