Advertisement

'...और मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रही हूं', कमला हैरिस ने शेयर किया वीडियो, ट्रंप पर साधा निशाना

कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी का नामांकन जीतने के लिए पर्याप्त डेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर लिया. कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 1976 डेलिगेट्स से अधिक का समर्थन मिल चुका है. उन्होंने बाइडेन के रेस से पीछे हटने के 36 घंटे के भीतर ही पार्टी का समर्थन जुटा लिया.

कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल हो गई हैं (फाइल फोटो) कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल हो गई हैं (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए 5 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो चुकी हैं. चुनाव में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी आमने-सामने हैं. डेमोक्रेटिक की तरफ से जो बाइडेन के उम्मीदवारी वापस लेने के बाद अब कमला हैरिस इस पद की दौड़ में शामिल हो गई हैं. इसको लेकर उन्होंने गुरुवार को एक्स पर चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के साथ कमला हैरिस ने लिखा, 'मैं कमला हैरिस हूं और मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रही हूं.'

Advertisement

दरअसल, बाइडेन के चुनाव लड़ने से इनकार किए जाने के बाद कमला हैरिस की उम्मीदवारी पहले से ही तय मानी जा रही थी. बाइडेन ने भी उनके नाम पर समर्थन दिया था. वहीं कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी का नामांकन जीतने के लिए पर्याप्त डेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर लिया. कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए 1976 डेलिगेट्स से अधिक का समर्थन मिल चुका है. उन्होंने बाइडेन के रेस से पीछे हटने के 36 घंटे के भीतर ही पार्टी का समर्थन जुटा लिया.

अब कमल हैरिस ने एक्स पर अपना चुनावी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा और अमेरिका के लोगों से अमेरिका के उज्जवल भविष्य के लिए वादे किए और लोगों से कमला हैरिस को समर्थन करने की अपील की गई है. वीडियो में कहा गया, 'इस चुनाव में हम सभी के सामने एक सवाल है. हम किस तरह के देश में रहना चाहते हैं? कुछ लोग हैं जो सोचते हैं कि हमें अराजकता, भय और नफरत का देश होना चाहिए. लेकिन हम, हम कुछ अलग चुनते हैं. हम स्वतंत्रता चुनते हैं."

Advertisement

वीडियो में आगे कहा गया, "न केवल जीवन जीने की स्वतंत्रता, बल्कि आगे बढ़ने की स्वतंत्रता. बंदूक हिंसा से सुरक्षित रहने की स्वतंत्रता. अपने शरीर के बारे में निर्णय लेने की स्वतंत्रता. हम एक ऐसा भविष्य चुनते हैं जहां कोई भी बच्चा गरीबी में न रहे. जहां हम सभी स्वास्थ्य सेवा का खर्च उठा सकें. जहां कोई भी कानून से ऊपर न हो. हम अमेरिका के वादे पर विश्वास करते हैं और हम इसके लिए लड़ने के लिए तैयार हैं. क्योंकि जब हम लड़ते हैं, तो हम जीतते हैं. इसलिए हमसे जुड़ें. KamalaHarris.com पर जाएं और काम पर लग जाएं.'

हैरिस ने वकालत से करियर शुरू किया 

वह 2003 में सैन फ्रांसिस्को की शीर्ष अभियोजक बनीं. 2010 में वह कैलिफोर्निया की अटॉर्नी बनने वाली पहली महिला और पहली अश्वेत व्यक्ति थीं. 2017 में हैरिस कैलिफोर्निया से जूनियर अमेरिकी सीनेटर चुनी गईं. कमला ने 2014 में जब अपने साथी वकील डगलस एम्पहॉफ से विवाह किया तो वह भारतीय, अफ्रीकी और अमेरिकी परंपरा के साथ साथ यहूदी परंपरा से भी जुड़ गईं. उन्होंने अल्मेडा काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (DA) कार्यालय से अपना लॉ करियर शुरू किया और सैन फ्रांसिस्को डीए कार्यालय में भर्ती हुईं. वह 2003 में सैन फ्रांसिस्को की सिटी अटॉर्नी बनीं.

कमला हैरिस 2010 में कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल चुनी गईं और इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला और पहली अश्वेत व्यक्ति थीं. उन्हें 2014 में फिर इस पद के लिए चुनी गईं. कमला ने 2014 में अपने साथी वकील डगलस एम्पहॉफ से विवाह किया तो वह भारतीय, अफ्रीकी और अमेरिकी परंपरा के साथ यहूदी परंपरा से भी जुड़ गईं. हैरिस ने 2017 से 2021 तक कैलिफोर्निया से जूनियर अमेरिकी सीनेटर के रूप में कार्य किया. उन्होंने 2016 के सीनेट चुनाव में लोरेटा सांचेज को हराकर अमेरिकी सीनेट में सेवा देने वाली दूसरी अफ्रीकी-अमेरिकी महिला और पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी बनीं. 

Advertisement

रही हैं गन कल्चर की मुखर आलोचक

एक सीनेटर के रूप में, कमला हैरिस ने गन कल्चर पर नियंत्रण से जुड़े कानूनों, ड्रीम एक्ट (गैर-दस्तावेज आप्रवासियों के लिए नागरिकता का मार्ग), कैनेबीज को कानूनी वैधता के साथ-साथ हेल्थकेयर और टैक्सेशन रिफॉर्म की वकालत की. सीनेट की सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों से तीखे सवाल-जवाब ने उन्हें राष्ट्रीय पहचान दी. कमला हैरिस ने 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन की मांग की, लेकिन प्राइमरी से पहले रेस से हट गईं. जो बाडडेन ने उन्हें अपने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में चुना. 

US की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनीं

जो बाइडेन और कमला हैरिस की जोड़ी ने 2020 के चुनाव में तत्कालीन राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप और माइक पेंस को हराया. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका की पहली महिला, पहली भारतवंशी, पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति  बनकर इतिहास रच दिया. ‘फीमेल ओबामा' के नाम से लोकप्रिय कमला हैरिस सीनेट की सदस्य भी पहली बार बनी थीं. नवंबर 2020 में जो बाइडेन और अपनी जीत के बाद दिए ऐतिहासिक भाषण में कमला हैरिस ने अपनी दिवंगत मां श्यामला गोपालन को याद करते हुए कहा था कि इस बड़े दिन के लिए उन्हें उनकी मां ने ही तैयार किया था. कमला ने कहा था कि वह अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद पर काबिज होने वाली पहली महिला जरूर हैं, लेकिन आखिरी नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement