Advertisement

रैली में गाजा को लेकर हो रही थी नारेबाजी, गुस्से में बोलीं कमला हैरिस- 'ट्रंप को जिताना है तो बता दो'

गाजा में चल रहा संघर्ष मिशिगन में एक प्रमुख मुद्दा है. यहां अरब-अमेरिकी आबादी अधिक है. मिशिगन में 15 इलेक्टोरल वोट हैं. 2020 के चुनाव में बाइडेन ने यहां क्लीन स्विप किया था. लेकिन इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर अमेरिका की नीति से यहां लोग नाखुश हैं.

रैली में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भड़कीं कमला हैरिस. (Photo: AP) रैली में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भड़कीं कमला हैरिस. (Photo: AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

अमेरिका में इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप और डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच कमला हैरिस की एक रैली में उस वक्त चुप्पी छा गई जब हैरिस रैली में मौजूद कुछ लोगों पर नाराज हो गईं. दरअसल, कमला हैरिस बुधवार को  मिशिगन के रोमोलस में एक रैली में भाषण दे रही थीं. इस दौरान कुछ लोग गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे थे. इसपर कमला हैरिस ने गुस्से में कहा कि या तो आप कह दीजिए कि आप लोग ट्रंप को जिताना चाहते हैं या फिर मेरा भाषण सुन लीजिए.

Advertisement

जानें क्या है मामला

द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, रैली में प्रदर्शनकारियों ने गाजा पर इजरायल के युद्ध के विरोध में नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा, 'कमला, कमला तुम छिप नहीं सकती, हम नरसंहार के लिए वोट नहीं देंगे.' लगातार हो रही इस नारेबाजी पर कमला हैरिस गुस्सा हो गईं. उन्होंने कहा, 'मैं यहां हूं क्योंकि हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं. हर किसी की आवाज मायने रखती है, लेकिन मैं अभी बोल रही हूं. आप जानते हैं क्या, यदि आप चाहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप जीतें, तो ऐसा कहें. अन्यथा, मैं बोल रही हूं.' इसके बाद सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को हैरिस की रैली से बाहर निकाल दिया.

यह भी पढ़ें: डेमोक्रेट पार्टी से टिम वाल्ज होंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, कमला हैरिस का ऐलान

मिशिगन में गाजा युद्द का मुद्दा अहम

दरअसल, गाजा में चल रहा संघर्ष मिशिगन में एक प्रमुख मुद्दा है.यहां अरब-अमेरिकी आबादी अधिक है. राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के सदस्य के रूप में हैरिस, इस क्षेत्र में नागरिकों की मदद के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने के कारण आलोचनाओं के घेरे में आ गई हैं.

Advertisement

द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, डेमोक्रेट्स के एक वर्ग ने चिंता व्यक्त की है कि गाजा संघर्ष पर बाइडेन की नीतियों के चलते पार्टी को नुकसान हो सकता है. मिशिगन में 15 इलेक्टोरल वोट हैं. 2020 के चुनाव में बाइडेन ने यहां क्लीन स्विप किया था.

बता दें कि डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने टिम वाल्ज को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चुन लिया है.टिम वाल्ज़ मिनेसोटा के गवर्नर हैं. इस सप्ताह होने वाले चुनाव अभियान के दौरान टिम वाल्ज कमला हैरिस के साथ दिखाई देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement