Advertisement

कराची एयरपोर्ट के पास हुए ब्लास्ट में विदेशी खुफिया एजेंसी का हाथ: रिपोर्ट में दावा

पिछले हफ्ते रविवार को बलूच विद्रोही ग्रुप द्वारा चीनी श्रमिकों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में दो चीनी नागरिक मारे गए और 17 लोग घायल हो गए थे.

कराची एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट मामला (फाइल तस्वीर) कराची एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट मामला (फाइल तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

पिछले दिनों पाकिस्तान (Pakistan) में कराची के सबसे मशगूल एयरपोर्ट के पास एक धमाका होने का मामला सामने आया था. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, "धमाके की प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि यह हमला एक विदेशी खुफिया एजेंसी की सहायता से किया गया था." The Express Tribune की रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवाद निरोधी विभाग (CTD) द्वारा आतंकवाद निरोधी अदालत को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि आत्मघाती बम विस्फोट पाकिस्तान-चीन संबंधों को नुकसान पहुंचाने की साजिश के तहत चीनी इंजीनियरों को निशाना बनाकर किया गया.

Advertisement

पिछले हफ्ते रविवार को बलूच विद्रोही ग्रुप द्वारा चीनी श्रमिकों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में दो चीनी नागरिक मारे गए और 17 लोग घायल हो गए थे.

हमलों पर उठते कई सवाल

रविवार रात को जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुए विस्फोट में संदिग्ध आत्मघाती हमलावर की भी मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती जांच में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) को हमले में शामिल बताया गया है और संकेत दिया है कि हमले को एक विदेशी खुफिया एजेंसी की सहायता से अंजाम दिया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सुझाव दिया गया है कि एक अज्ञात आतंकवादी ने धमाका करने से पहले चीनी नागरिकों के काफिले के पास अपना वेहिकल पार्क किया था.

धमाके की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची, वहां पुलिस और रेंजर्स के कर्मियों सहित घायल लोगों को पाया. चीनी नागरिक शहर के बाहरी इलाके में पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी में काम कर रहे थे और जब उनके काफिले पर हमला हुआ तो वे घर लौट रहे थे. स्टेशन हाउस ऑफिसर की निगरानी में एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. सीटीडी की रिपोर्ट में हत्या, हत्या का प्रयास, हमला, विस्फोटक सामग्री का उपयोग और आतंकवाद के अलावा अन्य आरोप शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कराची एयरपोर्ट के पास फिदायीन हमला, 2 चीनी नागरिकों की मौत, मजीद ब्रिगेड ने ली जिम्मेदारी

इस हफ्ते की शुरुआत में, एक प्रारंभिक जांच रिपोर्ट ने पुष्टि की कि इस घटना में 70 से 80 किलोग्राम विस्फोटक शामिल थे. शुक्रवार को, चीन ने कहा कि उसने कराची में हुए घातक आत्मघाती बम हमले के बाद पाकिस्तान में एक अंतर-एजेंसी कार्य समूह भेजा है. 60 बिलियन अमरीकी डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के तत्वावधान में कई परियोजनाओं पर पाकिस्तान में हजारों चीनी कर्मचारी काम कर रहे हैं.

ईरान और अफगानिस्तान के बॉर्डर से सटा बलूचिस्तान लंबे वक्त से चल रहे हिंसक विद्रोह का सेंटर है. बलूच विद्रोही समूहों ने पहले भी CPEC परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं.

बीएलए चीन और इस्लामाबाद पर संसाधन संपन्न प्रांत का शोषण करने का आरोप लगाता है, जिसे अधिकारियों ने खारिज कर दिया है. इसने अलग मातृभूमि के लिए लंबे समय से चल रहे विद्रोह का मुकाबला किया है. पिछले दो सालों में इस समूह ने कराची में विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर इसी तरह के आत्मघाती बम हमले किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement