Advertisement

कठुआ, उन्नाव और सूरत रेप केस: न्यूयॉर्क में ‘जस्टिस रैली’

रैली में शामिल हुए लोगों ने बच्चियों के साथ हुई बलात्कर की घटनाओं की निंदा की. हर एक परिवार के लिए जल्द से जल्द न्याय की मांग की.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

कठुआ, उन्नाव और सूरत में बच्चियों के साथ हुई बलात्कार की घटनाओं के प्रति अपना आक्रोष जाहिर करने के लिए न्यूयॉर्क में जस्टिस रैली निकाली गई. इस रैली में अनेक संगठन, सिविल सोसायटी और विभिन्न धर्मों को मानने वाले संगठनों ने एक साथ मिलकर तुरंत न्याय की मांग की.

‘यूनाइटेड फॉर जस्टिस रैली: अगेंस्ट द रेप इन इंडिया’का आयोजन ‘साधना’ (प्रगतिशील हिंदुओं का गठबंधन) ने नागरिक अधिकारों की वकालत करने वाले अन्य 20 समूहों के साथ मिलकर किया.

Advertisement

रैली का आयोजन मशहूर यूनियन स्क्वायर पार्क में महात्मा गांधी की प्रसिद्ध मूर्ति के पास 16 अप्रैल को किया गया.

जल्द से जल्द न्याय की मांग

रैली में शामिल हुए लोगों ने बच्चियों के साथ हुई बलात्कर की घटनाओं की निंदा की. हर एक परिवार के लिए जल्द से जल्द न्याय की मांग की.

साधना की बोर्ड मेंबर सुनीता विश्वनाथ ने कहा कि आयोजकों को रैली से 10,000 डॉलर इकट्ठे होने की उम्मीद है. जो उन्नाव , कठुआ और सूरत बलात्कार पीड़ितों के परिवारों को दिए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement