Advertisement

खालिदा जिया के बेटे तारिक ने शेख हसीना को कहा 'खूनी हसीना', आज शाम ढाका में करेंगे रैली

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चीफ बेगम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने पूर्व पीएम शेख हसीना को खूनी हसीना कहा है. बता दें कि आज ढाका में BNP विशाल रैली करने जा रही है. इसमें तारिक रहमान भी शामिल होंगे.

Sheikh Hasina/Khaleda Zia (File Photo) Sheikh Hasina/Khaleda Zia (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चीफ बेगम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने पूर्व पीएम शेख हसीना को खूनी हसीना कहा है. बता दें कि आज ढाका में BNP विशाल रैली करने जा रही है. इसमें तारिक रहमान भी शामिल होंगे. तारिक आज बांग्लादेश लौट रहे हैं. वह शाम के समय ढाका में एक रैली में शामिल होंगे. तारिक सालों से लंदन में रह रहे थे. लेकिन अब शेख हसीना के पलायन के बाद वापस वतन लौट रहे हैं.

Advertisement

तारिक रहमान ने कहा,'शेख हसीना ने 15 साल तक लोगों का कत्ल किया. अपहरण किया. वो खूनी हसीना है. लोगों पर गलत केस लगाए गए. लोगों को बंद किया गया. घरों से बेघर किया. गलत मामले लगाकर जेल भेजा गया. लोग अलोकतांत्रिक रवैये से नाखुश थे. इसलिए खूनी हसीना के खिलाफ आंदोलन चलाया गया.'

'लोगों से नफरत करती थी खूनी हसीना'

उन्होंने आगे कहा,'लोगों से हमारी अपील है कि वे हिंसा का रास्ता न अपनाएं. किसी को टारगेट न करें. बांग्लादेश में शांति रहें, ये हमारी जिम्मेदारी है. खूनी हसीना लोगों से नफरत करती थी. बांग्लादेश में हिन्दू, मुसलमान, ईसाई और बुद्ध सभी रहते हैं और हम सभी बांग्लादेशी हैं. लोगों से अपील है कि कानून को अपने हाथों में न लें. देश के संस्थानों को नुकसान न पहुंचाएं.'

बांग्लादेश में सरकार गठन की तैयारी

Advertisement

बांग्लादेश में सियासी उठापटक के बाद अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो चुकी है. नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है. देश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की अध्यक्षता में बंगा भवन (राष्ट्रपति भवन) में एक मीटिंग के दौरान यह फैसला लिया गया है.

हिंडन एयरबेस पर सेफ हाउस में हैं हसीना

प्रदर्शनकारी छात्रों ने मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. मीटिंग में आरक्षण आंदोलन का नेतृत्व करने वाले छात्र नेताओं के साथ-साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए. बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अभी हिंडन एयरबेस पर बने सेफ हाउस में ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement