Advertisement

लंदन हमले के हमलावर की बेटी ने किया था, पिता की कट्टर इस्लामिक सोच का विरोध

छोटी बेटी टीगान से उलट खालिद मसूद की बड़ी बेटी 24 वर्षीय एंडी ने अपने पिता की बात को कबूल कर लिया. बड़ी बेटी ने अपने पिता की बात मानी, और इस्लाम धर्म के तहत जिंदगी को जीना शुरू किया.

बेटी ने किया पिता का विरोध बेटी ने किया पिता का विरोध
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

हाल ही में लंदन में ब्रिटेन की संसद पर की गई आतंकवादी हमले की कोशिश के दौरान हुई गोलीबारी में मारे गये हमलवार खालिद मसूद को लेकर एक खुलासा हुआ है. खालिद मसूद को उसके कट्टर इस्लामिक रवैये को लेकर अपनी बेटी का ही विरोध झेलना पड़ा था. खालिद मसूद की 18 वर्षीय बेटी टीगान हार्वे ने अपने पिता के बुर्का पहनने के आदेश को ठुकरा दिया था.

Advertisement

वेस्टर्न कल्चर छोड़ने का था दबाव
टीगान के अनुसार, उसके पिता कट्टर इस्लामिक सोच वाले इंसान थे. वह उन पर हमेशा से ही वेस्टर्न कल्चर को छोड़ने के लिए दबाव बनाते थे, और बुर्का पहनने के लिए कहते थे. लेकिन टीगान ने इस बात का लगातार विरोध किया और अपने हिसाब से जिंदगी को जीना ही बेहतर समझा.

बड़ी बहन ने मानी पिता की बात
छोटी बेटी टीगान से उलट खालिद मसूद की बड़ी बेटी 24 वर्षीय एंडी ने अपने पिता की बात को कबूल कर लिया. बड़ी बेटी ने अपने पिता की बात मानी, और इस्लाम धर्म के तहत जिंदगी को जीना शुरू किया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
जब से टीगान का यह बयान सामने आया है, इसके बाद से ही टीगान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग टीगान के समर्थन में आ गये हैं, और उनकी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर ऐबी के पास बुधवार को एक व्यक्ति ने कार से राहगीरों को कुचल दिया था. इसके बाद खुद को पुलिस से घिरा हुआ देख उसने क पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया. हालांकि इसके बाद स्कॉटलैंड यार्ड ने उसे मार गिराया. इन हमलों में पांच लोगों की मौत हो गई और कम-से-कम 20 लोग घायल हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement