Advertisement

आतंकी पन्नू ने दी प्लेन उड़ाने की धमकी, इंटरनेशनल यात्रियों से बोला- मत करो भारत की यात्रा

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है. पन्नू ने कहा है कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर एअर इंडिया के विमानों पर हमला हो सकता है. उसने इंटरनेशनल यात्रियों से भारत की यात्रा नहीं करने की अपील की है.

गुरपतवंत सिंह पन्नू गुरपतवंत सिंह पन्नू
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

बीते एक कुछ दिनों में भारतीय विमान कंपनियों को 100 से ज्यादा धमकियां मिल चुकी हैं. इन धमकियों के बीच अब खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत को धमकी देते हुए प्लेन उड़ाने की धमकी दी है.

पन्नू ने कहा है कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर  एअर इंडिया की फ्लाइट पर हमला हो सकता है. पन्नू ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 1 से 19 नवंबर तक एअर इंडिया में उड़ान न भरने का आग्रह किया है.

Advertisement

भारत कर चुका आतंकी घोषित
सिख फॉर जस्टिस संगठन की नींव रखने वाला पन्नू आए दिन कोई न कोई भड़काऊ बयान देता रहता है. खालिस्तान के नाम पर लोगों को भड़काने की वजह से पन्नू को भारत आतंकवादी मानता है. उसपर अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने का आरोप है. 

यह भी पढ़ें: भारत के लिए पन्नू Most Wanted, अमेरिका के लिए विकास यादव... आतंकवाद पर US का दोहरा रवैया?

नवंबर 2023 में, पन्नू ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदल दिया जाएगा और 19 नवंबर को यह बंद रहेगा. उसने लोगों को उस दिन एयर इंडिया से उड़ान भरने से बचने की चेतावनी दी थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उस पर आपराधिक साजिश रचने, धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत विभिन्न अपराधों का आरोप लगाया.

Advertisement

भारत सरकार कर चुकी है आतंकी घोषित

साल 2020 में अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत उसे आतंकी घोषित किया गया. चूंकि सिख फॉर जस्टिस की विचारधारा भी वही है इसलिए उसे भी प्रतिबंधित कर दिया गया. इसी के साथ-साथ एसएफजे का कंटेंट बनाने-दिखाने वाले कई यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लग गया. पन्नू अब भगौड़ा है और अमेरिका में पनाह ली हुई है, साथ ही उसके पास कनाडा की भी नागरिकता है.

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में आतंकी घटनाओं की जिम्मेदारी ले चुका है. अप्रैल 2023 में, एक वीडियो में, उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को उनकी असम यात्रा के दौरान धमकी दी थी. जून 2023 में, 2 महीने में तीन अन्य प्रमुख खालिस्तानी नेताओं की मौत के बाद पन्नू छिप गया था. वह पंजाब और भारत के कई पड़ोसी क्षेत्रों से अलग एक धर्म-आधारित अलग राज्य की वकालत करता है और जिसे खालिस्तान के नाम से जाना जाता है. 

यह भी पढ़ें: आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश में RAW का पूर्व अफसर शामिल, अमेरिका का बड़ा दावा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement