Advertisement

क्या किम जोंग के बाद उनकी बेटी संभालेगी नॉर्थ कोरिया की गद्दी? जोरों पर ये चर्चा

नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग-उन की बेटी लगातार दो बार पिता के साथ नजर आई हैं. ऐसे में चर्चा होने लगी है कि क्या किम जोंग-उन की यही बेटी नॉर्थ कोरिया की अगली उत्तराधिकारी होगी. किम जोंग-उन ने अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर ही रखा है. ऐसा पहली बार है, जब उनकी कोई संतान सार्वजनिक तरह से दो बार नजर आई हो.

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ओर उनकी बेटी (फोटोः गेटी) उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ओर उनकी बेटी (फोटोः गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग-उन की बेटी एक बार फिर चर्चाओं में है. दरअसल, ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब उत्तरी कोरयाई शासक अपनी बेटी के साथ नजर आए हैं. 18 नवंबर को मिसाइल परीक्षण के दौरान किम जोंग उन के साथ उनकी बेटी भी मौजूद थी. अक्सर अपनी निजी जिंदगी को सार्वजनिक जीवन से दूर ही रखने वाले किम जोंग उन का लगातार लगातार दो बार बेटी के साथ नजर आने के बाद कई तरह के कयास भी शुरू हो गए हैं.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, चर्चा है कि किम जोंग उन की बेटी अगली उत्तराधिकारी बनेगी, जिसके लिए तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. हालांकि, यह सभी महज चर्चाएं हैं, जिनकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 

किम जोंग उन के साथ उनकी बेटी को तो सभी ने देख लिया है, लेकिन अभी उसके बारे में अधिक जानकारी किसी के पास नहीं है. कोरिया सेंट्रल एजेंसी या किसी भी तरह अधिकारिक सूत्रों ने किम जोंग की बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

जानकारों का मानना है कि किम जोंग उन की बेटी का नाम किम जू-ए है. इस बारे में सबसे पहले खुलासा रिटार्यड एनबीए खिलाड़ी डेनिस रोडमैन ने किया था. उन्होंने बताया था कि नार्थ कोरिया प्रवास के दौरान वो वहां के शासक की छोटी बेटी से मिले थे. 

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलीजेंस सर्विस ने कहा कि फोटो में दिख रही लड़की किम जोंग उन की दूसरी बेटी है. जिसकी उम्र लगभग 10 साल है. इंटेलीजेंस ने यह भी बताया है कि किम जोंग उन के तीन बच्चे हैं. जिनमें दो बेटियां है और एक बेटा है. 

Advertisement

सफल लॉंचिंग की बधाई दी
नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार, रविवार को किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ बैलिस्टिक मिसाइल ह्रानसांग-17 की ऐतिहासिक सफल लाँचिंग टीम के वैज्ञानिकों और अन्य लोगों के साथ बैठक में शामिल हुए. किम जोंग उन और उनकी बेटी ने इस दौरान पिछले महीन बैलेस्टिक मिसाइल की सफल लाँचिंग में शामिल सेना के जवानों को बधाई भी दी. 

ह्रानसांग-17 उत्तर कोरिया की सबसे शक्तिशाली अंतरमहाद्विपीय बैलिस्टिक मिसाइल है. यह मिसाइल कई परमाणु हथियार को एक साथ ले जाने में सक्षम है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह मिसाइल पूरी उत्तरी अमेरिका को निशाना बनाने में भी सक्षम है.

सरकारी मीडिया ने जारी की फोटो

वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी की ओर से जारी फोटोग्राफ में किम जोंग की बेटी अपने पिता के साथ सेना के एक कार्यक्रम में शामिल है. यह फोटो कहां की है इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

जबकि दूसरी तस्वीर में पिता और बेटी बड़ी मिसाइलों से भरे ट्रक के सामने सैनिकों के साथ खड़े हैं. सरकारी मीडिया के अनुसार ट्रक के अंदर हाल ही में लॉन्च हुई ह्रांनसांग-17 बैलिस्टिक मिसाइल है.

दादा-पिता से हटकर
किम जोंग उन पिछले 11 साल से सत्ता में हैं. किम के दादा Kim Il Sung द्वारा 1948 में देश बनाने के बाद से उनकी यह तीसरी पीढ़ी है. नार्थ कोरिया के शासन को नजदीक से जानने वाले मिनयोंग ली का कहना है कि किम की ओर से सबसे छोटी बेटी को दुनिया के सामने लाना उनके पिता और दादा की परंपरा से अलग है. इससे पहले उत्तराधिकारी घोषित होने तक उसे लोगों के सामने नहीं लाया जाता था.

Advertisement

यह पहली बार नहीं है कि किम जोंग उन अपने विरासत के परंपरा से हटकर काम किए हो. इससे पहले भी किम जोंग उन ने देश में खाद्य संकट समेत आगामी महत्वपूर्ण चुनौतियों को नागरिकों के सामने रखा था, जो उनके पिता या दादा ने कभी नहीं किया था.

किम जोंग उन दादा और पिता के तुलना में परिवार के करीबी सदस्यों के साथ सार्वजनिक जीवन में भी अधिक दिखाई देते हैं. किम के पिता अपने शासनकाल में कभी भी पत्नी को दुनिया के सामने नहीं लाए थे बल्कि किम जोंग उन सत्ता में आने के छह महीने के बाद ही उनकी पत्नी को सरकारी मीडिया में दिखाया गया था. किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने भी सार्वजनिक जीवन में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.  

वहीं, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि किम और उसके बेटी का फोटो बार-बार सोशल मीडिया पर जारी करने का मकसद किम जोंग की सेहत को लेकर उठे सवालों को भी समाप्त करना है. दरअसल, साल 2020 में कई मीडिया रिपोर्ट्स में किम उन जोंग की हालात गंभीर बताई जा रही थी. हालांकि, नॉर्थ कोरिया ने इन दावों को खारिज कर दिया था.

भारत ने मिसाइल लाँचिंग की थी निंदा
उत्तर कोरिया की बैलिस्टिक मिसाइल लाँचिंग की भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएसी) में इसकी निंदी की थी. परमाणु और प्रौद्योगिकी के विस्तार पर चिंता जाहिर करते हुए भारत ने कहा था कि इस तरह की मिसाइल परीक्षण क्षेत्र की शांति और सुरक्षा पर असर डालती है. संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा था कि कोरियाई प्रायद्वीप में समस्या को हल करने के लिए भारत बातचीत और कूटनीति का समर्थन जारी रखेगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement