Advertisement

ट्रंप को मिली किम जोंग उन की चिट्ठी, दोबारा मिलने की जताई इच्छा

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन का संबंध काफी खट्टा मीठा रहा है. 12 जून की मुलाकात से पहले दोनों नेता लगातार एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते थे.

डोनाल्ड ट्रंप-किम जोंग उन (फाइल फोटो) डोनाल्ड ट्रंप-किम जोंग उन (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन एक बार फिर मुलाकात कर सकते हैं. दोनों नेताओं के बीच हाल ही में हुए पत्राचार से ये संकेत मिल रहे हैं.

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने सोमवार को पत्रकारों से बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को किम जोंग उन की एक चिट्ठी मिली है, जो कि काफी सकारात्मक है. इस खत में किम ने दोनों नेताओं के जल्द मिलने की इच्छा जताई है.

Advertisement

इसके अलावा किम जोंग उन ने अमेरिका को ये भी जानकारी दी है कि उत्तर कोरिया अपने प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने की अपनी प्रतिबद्धता जारी रखे हुए है.

आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया की स्थापना की 70वीं वर्षगाठ के अवसर पर सरकार द्वारा आयोजित सैन्य परेड के दौरान परमाणु शस्त्रों की गैरमौजूदगी की सराहना की थी.

ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर कहा, "उत्तर कोरिया ने देश की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर परेड का आयोजन किया जिसमें परमाणु मिसाइल को प्रदर्शित नहीं किया. जो काफी खुशी की बात है.

गौरतलब है कि इसी साल 12 जून को डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में ऐतिहासिक मुलाकात हुई थी, जहां दोनों नेताओं ने सकारात्मक रवैया दिखाया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement