Advertisement

प्योंगयांग की सड़कों पर साथ दिखे मून और किम जोंग उन

किम और मून ने प्योंगयांग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक-दूसरे को गले भी लगाया. हवाईअड्डे पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र थे, सभी के हाथों में उत्तर कोरिया के झंडे और अविभाजित प्रायद्वीप को दिखाता एक अन्य झंडा था.

मून जेई-इन और किम जोंग उन (बाएं से दाएं) मून जेई-इन और किम जोंग उन (बाएं से दाएं)
परमीता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन मंगलवार को एक साथ प्योंगयांग (उत्तर कोरिया की राजधानी) की सड़कों से होकर गुजरे, जहां हजारों नागरिकों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे एक शिखर सम्मेलन के लिए जाएंगे जहां दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मेजबान देश और अमेरिका के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर रुकी हुई वार्ता फिर से शुरू करने पर चर्चा करेंगे.

Advertisement

किम और मून ने प्योंगयांग अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक-दूसरे को गले भी लगाया. हवाईअड्डे पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र थे, सभी के हाथों में उत्तर कोरिया के झंडे और अविभाजित प्रायद्वीप को दिखाता एक अन्य झंडा था. वहीं, दक्षिण कोरिया का प्रतीक चिह्न सिर्फ उनके विमान पर दिख रहा था.

किम और मून एक खुले वाहन में शहर से होकर गुजरे जहां सड़कों पर कतारों में हजारों निवासी गुलदस्ता लेकर खड़े थे और वे एक साथ 'रीयूनिफिकेशन ऑफ द कंट्री' यानी देश का पुनर्मिलन के नारे लगा रहे थे. मून ने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के मुख्यालय में दो घंटे की औपचारिक बातचीत की शुरुआत करते हुए किम से कहा, मैं जानता हूं कि हम दोनों पर कितना भार है. उन्होंने कहा कि वह भारी जिम्मेदारी महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, पूरा विश्व देख रहा है और मैं दुनियाभर में लोगों को शांति और समृद्धि का परिणाम दिखाना चाहूंगा.

Advertisement

किम ने जून में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ऐतिहासिक सिंगापुर शिखर वार्ता की मध्यस्थता के लिए मून की प्रशंसा की. उन्होंने कहा इससे क्षेत्र में स्थिरता आई तथा मुझे और प्रगति की उम्मीद है.

मून की तीन दिवसीय यात्रा एक दशक में दक्षिण कोरिया के किसी राष्ट्रपति की पहली यात्रा है. यह इस साल दोनों नेताओं की तीसरी मुलाकात है. इससे पहले वह अप्रैल और मई में मिले थे।. अपने देश में आर्थिक चुनौतियों के बीच घटती लोकप्रियता का सामना कर रहे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जेई-योंग और हुंडई मोटर के वाइस चेयरमैन समेत दिग्गज उद्योगपतियों के साथ आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement