Advertisement

किम जोंग उन ने फिर दिखाई बर्बरता, बाढ़-भूस्खलन रोकने में विफल रहे 30 अधिकारियों को दी फांसीः रिपोर्ट

पहले मीडिया में खबर आई थी कि किम ने इन अधिकारियों को कठोर दंड का ऐलान किया था. लेकिन अब फांसी की बात सामने आ रही है. हालांकि, जिन अधिकारियों की फांसी की गई है, उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हाल ही में देश में आई भारी बाढ़ और भूस्खलनों को रोकने में विफल रहने के आरोप में 20 से 30 अधिकारियों को फांसी की सजा सुनाई थी. इस बाढ़ में करीब 4,000 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 15,000 से अधिक लोगों को पलायन करना पड़ा था. दक्षिण कोरियाई मीडिया के अनुसार, किम ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार और कर्तव्य की उपेक्षा के आरोपों के तहत मृत्युदंड देने का आदेश दिया था. 

Advertisement

एकसाथ फांसी पर चढ़ाया गया

टीवी चोसुन की रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 20 से 30 अधिकारियों को एक साथ फांसी पर चढ़ाया गया. पहले मीडिया में खबर आई थी कि किम ने इन अधिकारियों को कठोर दंड का ऐलान किया था. लेकिन अब फांसी की बात सामने आ रही है. हालांकि, जिन अधिकारियों की फांसी की गई है, उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाढ़ के बाद अधिकारियों को डर सता रहा था कि कब उनका नंबर आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया में पड़ोसी देश की फिल्म देखी तो किम जोंग ने दे दी सजा-ए-मौत

बाढ़ प्रभावितों से मिले थे किम

पिछले महीने किम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया था. इस दौरान किम ने उन रिपोर्टों का खंडन किया था जिसमें कहा गया था कि बाढ़ से देशभर में हजारों लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

यह पहली बार नहीं जब किम ने लिया ऐसा फैसला

यह पहली बार नहीं है जब किम ने कथित विफलताओं के लिए फांसी का आदेश दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2019 में उत्तर कोरिया के न्यूक्लियर एम्बेसडर किम ह्योक चोल को अमेरिका के साथ किम और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शिखर वार्ता न कराने के आरोप में फांसी दी गई थी. उत्तर कोरिया में सार्वजनिक फांसी की एक लंबी परंपरा रही है. कोरिया टाइम्स के अनुसार, महामारी से पहले हर साल औसतन 10 फांसी की जाती थी, लेकिन पिछले साल यह संख्या बढ़कर कम से कम 100 हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement