Advertisement

उत्तर कोरिया और अमेरिका में शुरू हो सकती है कूटनीतिक जंग, किम बना रहे नया प्लान

अगले महीने डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अमेरिका के खिलाफ कठोर नीतियों का निर्माण कर रहे हैं. इस दौरान, उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनावपूर्ण कूटनीतिक जंग की संभावना बनी हुई है.

किम जोंग उन. (File photo) किम जोंग उन. (File photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

अगले महीने डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. इससे पहले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन अमेरिका के प्रति कठोर नीतियां बनाने पर काम कर रहे हैं. मसलन, ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच भीषण कूटनीतिक जंग देखने को मिल सकती है. किम उन से ट्रंप ने तीन बार मुलाकात की है, और यह इसलिए ताकि न्यूक्लियर डील को अंजाम तक पहुंचाया जा सके, लेकिन अब तक बात नहीं बन पाई है.

Advertisement

विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप पहले यूक्रेन और मिडिल ईस्ट के मुद्दों पर फोकस करेंगे, जिससे किम और ट्रंप के बीच वार्ता में संभावित रूप से देरी हो सकती है. इस बीच किम उन को व्लादिमीर पुतिन का समर्थन मिल गया है, जिससे उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच कूटनीति एक चुनौती बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: ब्रिक्स में शामिल नहीं होगा सऊदी अरब! ट्रंप की टैरिफ लगाने की धमकी के बीच रिपोर्ट में दावा

किम उन के अमेरिका पर आरोप

किम जोंग उन ने कहा कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया-जापान की सुरक्षा साझेदारी एक "आक्रामकता के लिए परमाणु सैन्य ब्लॉक" के रूप में स्थापित हो रही है. इनके अलावा किम उन ने स्पष्ट किया कि अमेरिकी नीतियों को कड़ाई से काउंटर किया जाएगा. हालांकि, किम उन ने अमेरिका की किन नीतियों के खिलाफ काउंटर करने की बात कर रहे थे, सरकारी मीडिया ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है.

Advertisement

जब किम-ट्रंप के बीच शुरू हुई बात

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने बताया कि किम जोंग उन दरअसल अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाने और डिफेंस टेक्नोलॉजी को मजबूत करने की बात कर रहे थे. पहले देखा गया था कि किम जोंग उन और ट्रंप के बीच शुरू हुई बातचीत न सिर्फ अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच चल रही धमकियों और बर्बादी की चेतावनियों पर विराम लगाया, बल्कि दोनों नेताओं में अच्छी बातचीत शुरू हो गई थी.

यह भी पढ़ें: 'पुतिन को पता है ट्रंप के साथ कैसे खेलना है...', पूर्व NSA ने वर्ल्ड वॉर रोकने के दावों का उड़ाया मजाक

उत्तर कोरिया ने बढ़ाई मिसाइल की टेस्टिंग

किम-ट्रंप की बातचीत तब बंद हो गई जब उत्तर कोरिया पर अमेरिकी प्रतिबंधों पर बात फंसी. इसके बाद देखा गया कि किम उन ने अमेरिका और उसके सहयोगियों के खिलाफ, परमाणु मिसाइलों के निर्माण के लिए अपने हथियारों की टेस्टिंग भी बढ़ा दी. उध अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने आपसी सैन्य अभ्यास भी बढ़ा दिए, जिसका उत्तर कोरिया ने जवाबी प्रतिक्रिया के रूप में आलोचना की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement