Advertisement

विमान में यात्री ने अश्लील फिल्म देखते हुए उतारे कपड़े, गिरफ्तार

स्थानीय मीडिया के मुताबिक हैरान कर देने वाली ये घटना मलिंडो एयरलाइन्स की फ्लाइट नंबर 162 में हुई. विमान में एक 20 साल का युवक लैपटॉप में पोर्न फिल्म देखने लगा. युवक इतने पर ही नहीं रुका. उसने अपने कपड़े तक उतार दिए. इससे आसपास के यात्री असहज हो गए.

photo credit: facebook @Jenny Chong photo credit: facebook @Jenny Chong
राहुल विश्वकर्मा
  • कुआलालंपुर,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

कुआलालंपुर से ढाका जा रहे विमान में एक अजीब वाकया हुआ. विमान में सवार एक 20 साल के युवक ने कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिससे कुछ देर के लिए विमान में अफरा-तफरी मच गई. युवक ने पहले तो विमान में अश्लील फिल्म देखी फिर कपड़े उतार दिए. एयर होस्टेस ने टोका तो उसे भी गले लगाने की कोशिश की. युवक को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

स्थानीय मीडिया के मुताबिक हैरान कर देने वाली ये घटना मलिंडो एयरलाइन्स की फ्लाइट नंबर 162 में हुई. कुआलालंपुर से ढाका की चार घंटे की फ्लाइट में यह घटना हुई. विमान में एक 20 साल का युवक लैपटॉप में पोर्न फिल्म देखने लगा. युवक इतने पर ही नहीं रुका. उसने अपने कपड़े तक उतार दिए. इससे आसपास के यात्री असहज हो गए.

उन्होंने युवक की शिकायत एयर होस्टेस से की. एयर होस्टेस ने युवक से कपड़े पहनने का अनुरोध किया, तो उसने कपड़े पहन लिए. इस दौरान उसने एयर होस्टेस को भी गले लगाने की कोशिश की. एयर होस्टेस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह हमलावर हो गया. उसने एयर होस्टेस पर हमला कर दिया.

लड़के के हमला करने पर मेंबर आ गए. सभी ने मिलकर छात्र को काबू में किया और उसके हाथ बांध दिए. मलेशिया के न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स की खबर के मुताबिक युवक मलेशिया यूनिवर्सिटी का छात्र है. एयरलाइन्स ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा है कि विमान में गड़बड़ी करने वाले यात्री को बांध दिया गया था. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement