Advertisement

PAK ने कहा- सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं कुलभूषण, बासित ने बताया 'आतंकवादी'

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने पर भारत ने पाकिस्तान को आगाह किया है कि इसके दुरगामी परिणाम होंगे

कुलभूषण जाधव कुलभूषण जाधव
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाए जाने पर भारत ने पाकिस्तान को आगाह किया है कि इसके दुरगामी परिणाम होंगे. इसके अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में स्पष्ट रूप से कहा था कि जाधव को बचाने के लिए सरकार 'परिपाटी से हटकर' कदम उठाएगी.

कर सकते हैं अपील
इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के ताजा बयान के मुताबिक कुलभूषण जाधव चाहें तो अपनी फांसी की सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं. जाधव के लिए अपील दायर करने की यह मियाद 60 वर्किंग दिन की है. वे चाहें तो इस दौरान अपनी फांसी के खिलाफ एक बार फिर अदालत जा सकते हैं.

Advertisement

पाक की सफाई
जाधव मामले पर पाकिस्तान ने सफाई देते हुए यह भी कहा कि जाधव के केस में तय कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान की संसद में यह बयान दिया है.

पाक उच्चायुक्त ने बताया आतंकवादी
इधर नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि एक आतंकवादी को जो कुछ भी उसने किया उसका फल मिलना ही चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement