Advertisement

अमेरिका: व्हाइट हाउस में मिला कोकीन, डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बाइडेन के बेटे पर साधा निशाना

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने बुधवार की प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि व्हाइट हाउस को विश्वास है कि खूफिया सर्विस घटना की तह तक पहुंचेगी. उन्होंने पुष्टि की कि कोकीन वेस्ट विंग के व्यस्त क्षेत्र में पाई गई थी.

डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:52 AM IST

अमेरिका के व्हाइट हाउस में मिले सफेड पाउडर वाला पदार्थ कोकीन निकला है. इसकी पुष्टि लैब रिपोर्ट आने के बाद हो गई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक सीक्रेट सर्विस के एक प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया कि रविवार को व्हाइट हाउस में पाए गए सफेद पाउडर वाले पदार्थ की लैब में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि पिछले फ़ील्ड टेस्टिंग में भी इस पदार्थ के कोकीन होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन इसकी अतिरिक्त जांच और टेस्टिंग के लिए इसे लैब भेजा गया था. उधर, व्हाइट हाउस परिसर में कोकीन पाए जाने की खबर सामने आने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोर्चा खोल दिया है. 

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने साधा निशाना

ट्रंप ने बुधवार को ट्रुथ सोशल पर लिखा, "क्या कोई वास्तव में विश्वास कर सकता है कि व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग में ओवल ऑफिस के बहुत करीब पाया गया कोकीन हंटर (बाइडेन के बेटे) और जो बिडेन के अलावा किसी और के इस्तेमाल के लिए है. लेकिन देखिए, फेक न्यूज मीडिया जल्द ही यह कहना शुरू कर देगा कि इसकी मात्रा बहुत कम है और और यह वास्तव में कोकीन नहीं थी, बल्कि एस्पिरिन थी. फिर ये कहानी गायब हो जाएगी. 

सीएनएन के मुताबिक इस घटना से परिचित एक व्यक्ति का कहना है ये पदार्थ वेस्ट विंग के ग्राउंड फ्लोर एंट्रेंस द्वार के पास मिला था. व्हाइट हाउस के कर्मचारी भवन में प्रवेश करते समय इस स्थान से होकर गुजरते हैं.

वेस्ट विंग के इस क्षेत्र में मिला था कोकीन

Advertisement

यह पदार्थ उस क्षेत्र के पास खोजा गया था जहां आगंतुकों को वेस्ट विंग में प्रवेश करने से पहले अपने मोबाइल फोन जमा करने का निर्देश दिया जाता है. यहां केवल हफ्तों में ही कोई आता है. इससे पहले, सीएनएन सूत्रों ने इस पदार्थ को एक छोटे ज़िप वाले बैग में पाया गया सफेद पाउडर बताया था.

खूफिया सर्विस जांच में जुटी

बुधवार की प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि व्हाइट हाउस को विश्वास है कि खूफिया सर्विस घटना की तह तक पहुंचेगी. उन्होंने पुष्टि की कि कोकीन वेस्ट विंग के व्यस्त क्षेत्र में पाई गई थी. राष्ट्रपति जो बाइडेन को स्थिति और अब तक हम जो कुछ भी जानते हैं, उसके बारे में जानकारी दी गई है. खूफिया सर्विस इसकी जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement