Advertisement

जाट आंदोलन: लाहौर-दिल्ली ‘दोस्ती’ बस सेवा निलंबित

पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम के प्रबंधक कर्नल (रिटायर्ड) खालिद ने पत्रकारों से कहा, 'भारत सरकार ने हमसे लाहौर-दिल्ली दोस्ती बस सेवा को तब तक निलंबित करने का आग्रह किया है जब तक कि हरियाणा में हालात नियंत्रण में नहीं आ जाते.'

लाहौर-दिल्ली बस सेवा लाहौर-दिल्ली बस सेवा
स्‍वपनल सोनल
  • लाहौर,
  • 21 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

लाहौर-दिल्ली के बीच ‘दोस्ती’ बस सेवा को पाकिस्तान ने भारत के आग्रह पर रविवार को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया. भारत ने हरियाणा में जारी जाट आंदोलन और हिंसा को देखते हुए यह आग्रह किया है.

पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम के प्रबंधक कर्नल (रिटायर्ड) खालिद ने पत्रकारों से कहा, 'भारत सरकार ने हमसे लाहौर-दिल्ली दोस्ती बस सेवा को तब तक निलंबित करने का आग्रह किया है जब तक कि हरियाणा में हालात नियंत्रण में नहीं आ जाते. हमने संयुक्त रूप से दोस्ती बस सेवा को निलंबित करने का निर्णय किया है.' उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से पुष्टि हो जाने के बाद ही इस बस सेवा को बहाल किया जाएगा.

Advertisement

हरियाणा में जाट समुदाय अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण दिए जाने को लेकर आंदोलनरत है. इस दौरान हुई हिंसा में अब तक लगभग 10 लोगों की जान जा चुकी है और करीब 150 लोग घायल हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement