Advertisement

'दुनिया के सामने पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया'- कोर्ट ने इमरान और उनके समर्थकों को लताड़ा

लाहौर हाई कोर्ट ने कहा है कि पुलिस के साथ इमरान खान के समर्थकों की झड़प ने पूरी दुनिया में पाकिस्तान की छवि को धूमिल करने का काम किया है. कोर्ट ने इमरान खान को एक रैली करने से भी रोक दिया है. इमरान खान 19 मार्च को पंजाब चुनावों के मद्देनजर एक रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करने वाले थे जिस पर अब कोर्ट ने रोक लगा दी है.

लाहौर हाई कोर्ट ने इमरान और उनके समर्थकों को लताड़ा है (Photo- AP) लाहौर हाई कोर्ट ने इमरान और उनके समर्थकों को लताड़ा है (Photo- AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामे के बीच लाहौर हाई कोर्ट ने इमरान और उनके समर्थकों को आड़े हाथों लिया है. कोर्ट ने कहा है कि पुलिस और इमरान खान के 'उद्दंड' समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़पों ने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान की छवि को धूमिल किया है. साथ ही कोर्ट ने इमरान खान की पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को देश के राष्ट्रीय प्रतीक, मीनार-ए-पाकिस्तान के पास रैली करने से रोक दिया है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को पीटीआई प्रमुख खान ने घोषणा की कि वो 19 मार्च को मीनार-ए-पाकिस्तान में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. ये सभा पंजाब प्रांत में आगामी चुनावों को देखते हुए पीटीआई के चुनाव प्रचार अभियान का हिस्सा है.

लेकिन लाहौर हाई कोर्ट के जज तारिक सलीम शेख ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि सुरक्षा अधिकारियों को कम से कम 15 दिन पहले ऐसे किसी रैली की सूचना देनी चाहिए ताकि वो बेहतर सुरक्षा इंतजाम कर पाएं. यह कहते हुए कोर्ट ने इमरान खान की आगामी रैली को रोक दिया है.

इसी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि राजधानी लाहौर में जो कुछ हुआ उससे दुनियाभर में पाकिस्तान का नाम खराब हुआ है.

इमरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच हुई थी हिंसक झड़प

Advertisement

मंगलवार को पुलिस और रेंजर्स लाहौर के जमान पार्क इलाके में स्थित इमरान खान के घर तोशाखाना मामले में उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे तो उनके समर्थकों ने पुलिस का रास्ता रोक दिया. कुछ ही समय में दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया और इमरान के समर्थकों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन से उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की. इस पूरे झड़प में 60 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है.

पुलिस और इमरान समर्थकों के बीच यह झड़प अगले दिन बुधवार को भी जारी रही. हालांकि, लाहौर हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस इमरान खान के आवास से पीछे हट गई जिससे दोनों पक्षों के बीच की झड़प रुक गई.

क्या है तोशाखाना मामला?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए विदेशों से मिले महंगे गिफ्ट को तोशाखाना से सस्ते दामो पर खरीदा और फिर उन गिफ्ट्स को महंगे दामों पर बेच दिया. इमरान पर आरोप है कि उन्होंने अधिकारियों को तोशाखाना के तोहफों की सही जानकारी नहीं दी.

इस मामले में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान को पांच सालों तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य
ठहरा दिया. चुनाव आयोग ने जिला अदालत में एक मामला दर्ज कर कहा कि इमरान खान को भ्रष्टाचार के इस मामले में सजा होनी चाहिए.

Advertisement

इमरान खान ने प्रधानमंत्री बनने के बाद कुछ ही महीनों के अंदर दो करोड़ रुपये जमा कर लाखों रुपये की एक कीमती ग्राफ घड़ी, करीब 60 लाख रुपये के कफलिंग, 87 लाख रुपये की कलम जैसी महंगी चीजों को खरीदा था. उन्होंने 38 लाख की एक रोलेक्स घड़ी को 7.5 लाख में ही खरीदा था.

तोशाखाना से उन्होंने जितने उपहार खरीदे, उसके लिए उन्हें दो अरब रुपये देने थे लेकिन उन्होंने केवल 80 लाख रुपये देकर ही महंगे तोहफे खरीद लिए. इन तोहफों को इमरान ने मुनाफे के लिए महंगे दामों पर बेच दिया जिसे लेकर अब बात उनकी गिरफ्तारी तक आ पहुंची है.

पाकिस्तान में तोशाखाना की स्थापना 1974 में की गई थी. इस विभाग में उन गिफ्ट्स को रखा जाता है जो देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मंत्रियों आदि को विदेशी सरकार से मिलती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement