Advertisement

अनोखी शादी में 40 हजार बाराती, मेले में तब्दील हुआ रिसेप्शन एरिया

घोड़ों का डांस, बैंड बाजे, भंगड़ा और आतिशबाजी का दिलकश नज़ारा. ये सब किसी मेले का भीड़ नहीं, बल्कि यह लाहौर में सांसद मलिक सैफ उल मलूक खोकर के बेटे फैसल सैफ खोकर की शादी का रिसेप्शन है. जिसमें 40 हजार से ज्यादा मेहमान आए थे. जिधर देखो मेहमान ही मेहमान. दूल्हा फैसल सैफ खोकर ने कहा, 'हमने इतने लोगों को इसलिए बुलाया था कि जिन लोगो ने हमें इतना प्यार दिया, वह हमारे खुशियों में साथ बैठकर खाना खा सके.'

रिसेप्शन के लिए बनाए गए थे 8 पंडाल रिसेप्शन के लिए बनाए गए थे 8 पंडाल
अंजलि कर्मकार/अनिल कुमार
  • लाहौर,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

पिता की चाहत थी कि उनके बेटे की शादी का भव्य आयोजन हो, जिसे हर शख्स याद रखे और उन्होंने वह सही मायने में पूरा भी किया. मौका था लौहार में सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल नवाज के सांसद मलिक सैफ उल मलूक खोकर के बेटे फैसल सैफ खोकर की शादी का. इसमें 40 हजार लोग बाराती थे.

घोड़ों का डांस, बैंड बाजे, भंगड़ा और आतिशबाजी का दिलकश नज़ारा. ये सब किसी मेले का भीड़ नहीं, बल्कि यह लाहौर में सांसद मलिक सैफ उल मलूक खोकर के बेटे फैसल सैफ खोकर की शादी का रिसेप्शन है. जिसमें 40 हजार से ज्यादा मेहमान आए थे. जिधर देखो मेहमान ही मेहमान. दूल्हा फैसल सैफ खोकर ने कहा, 'हमने इतने लोगों को इसलिए बुलाया था कि जिन लोगो ने हमें इतना प्यार दिया, वह हमारे खुशियों में साथ बैठकर खाना खा सके.'

Advertisement

रिसेप्शन के लिए आठ पंडाल बनाए गए थे. हर पंडाल में पांच-पांच हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया था. मेहमान इतने थे कि कई लोग दूल्हा और उसके पिता को मुबारकबाद देने के लिए ढूंढते रह गए, लेकिन मिल नहीं पाए. सांसद मलिक सैफ उल मलूक खोकर का कहना था कि वह अपने बेटे की शादी एक मेले की तरह करना चाहते थे. अल्लाह की रहमत से सबकुछ ठीत तरीके से हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement