Advertisement

हमास-इजराइल की जंग में नए 'प्लेयर' की एंट्री, हिजबुल्ला ने तेल अवीव पर किया अटैक

इजरायल के डिफेंस फोर्स ने कहा कि IDF ने माउंट डोव में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर अटैक किया है. साथ ही कहा कि हमने कई बुनियादी ढांचे को गिरा दिया है. आईडीएफ को आशंका थी कि हमारे क्षेत्र में इस तरह के अटैक होंगे, इसके लिए हमने पहले ही जरूरी बंदोबस्त कर लिए थे.

लेबनान के हिजबुल्ला ने भी इजराइल पर हमला कर दिया है (फोटो- अल जजीरा) लेबनान के हिजबुल्ला ने भी इजराइल पर हमला कर दिया है (फोटो- अल जजीरा)
aajtak.in
  • इजरायल ,
  • 08 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

इजराइल और हमास की जंग के बीच लेबनान का हिजबुल्लाह भी कूद गया है. आतंकी समूह हिजबुल्लाह ने तीन इजरायली ठिकानों पर दर्जनों रॉकेट और गोले दागे. हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि हमने इजराइल पर बड़ी संख्या में रॉकेट और गोले दागे हैं. हम फिलिस्तीन का बदला लेने के लिए उनके साथ खड़े हैं. साथ ही कहा कि इजरायली ठिकानों पर सीधा हमला किया गया. इजराइल की सेना ने लेबनानी इलाकों में जवाबी गोलीबारी की. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हिजबुल्लाह ने इजरायल के इलाकों में मिसाइलें और मोर्टार से अटैक किया है. लेबनान की तरफ से दागी गईं मिसाइलें माउंट दोव क्षेत्र में गिरी हैं. इस हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं इजरायल ने भी लेबनान के इस हमले का जवाब दिया है. इज़रायली सेना ने कहा कि हमने लेबनानी के उन इलाकों पर अटैक किया है, जहां से गोलाबारी की गई थी. 

IDF ने लेबनान के हमले का किया पलटवार 

इजरायल के डिफेंस फोर्स ने कहा कि IDF ने माउंट डोव  में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर अटैक किया है. साथ ही कहा कि हमने कई बुनियादी ढांचे को गिरा दिया है. आईडीएफ को आशंका थी कि हमारे क्षेत्र में इस तरह के अटैक होंगे, इसके लिए हमने पहले ही जरूरी बंदोबस्त कर लिए थे. हम इजरायली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रों और किसी भी वक्त जरूरी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

हिजबुल्ला ने शेबा फार्म्स पर किया हमला)

उधर, लेबनान के हिजबुल्लाह ने शेबा फार्म्स में एक इजरायली सैन्य चौकी पर हमले की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि 1967 के युद्ध के दौरान इजराइल ने सीरिया से शेबा फार्म्स पर कब्जा कर लिया था, लेकिन लेबनान इसे और पास के केफर चौबा पहाड़ियों को लेबनानी क्षेत्र मानता है. जबकि इजरायल ने 1981 में गोलान हाइट्स पर कब्ज़ा कर लिया था.

इजराइल ने गाजा पट्टी में मचाई तबाही

वहीं, इज़रायली हवाई हमलों ने गाजा में बड़ी संख्या में आवासीय इमारतों को निशाना बनाया है. इसमें गाजा शहर में वतन टॉवर, अल-अक्लौक टॉवर और मटर रेजीडेंशियल बिल्डिंग शामिल हैं. इज़राइल का कहना है कि उसने सेडरोट पुलिस स्टेशन को अपने कब्जे में ले लिया है. ये साउथ इजरायल का शहर है. जहां फिलिस्तीनी लड़ाके आसानी से घुसपैठ कर आ गए थे. रविवार सुबह तक कम से कम 7 इलाके ऐसे हैं जहां इजरायली सेना अभी भी फिलिस्तीनियों के साथ संघर्ष कर रही है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने न्यूयॉर्क में आज शाम 7 बजे पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. 

इजरायली अटैक से 256 फिलिस्तीनियों की मौत

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे की इजरायली गोलाबारी में गाजा में कम से कम 400 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 20 बच्चे भी शामिल हैं. जबकि अन्य 1,788 घायल हुए हैं. वहीं, इजरायल में करीब 300 लोगों के मारे जाने और 1,600 लोगों के घायल होने की खबर है. दोनों पक्षों में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

Advertisement

हमास का दावा- 26 इजरायली सैनिकों को मार गिराया

हमास के हवाले से कहा गया है कि शनिवार को एक प्रमुख इजरायली सैन्य ठिकाने पर हमला करने के बाद फिलिस्तीनी लड़ाके गाजा लौट आए हैं. साथ ही कहा कि  26 इजरायली सैनिकों में से एक डिवीजन प्रमुख और सेना प्रमुख के फिलिस्तीनी लड़ाकों द्वारा मारे जाने की पुष्टि की गई है. इजरायली सेना ने कहा कि उसने लेबनान की सीमा पर हिजबुल्लाह की एक चौकी पर हमला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement