Advertisement

पेजर धमाके में जान गंवाने वाले का हो रहा था अंतिम संस्कार, तब ही फटा वॉकी-टॉकी... लेबनान में हुए नए धमाके का Video

लेबनान एक बार फिर धमाकों से दहल गया है. पेजर ब्लास्ट के बाद हिज्बुल्लाह के लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वॉकी-टॉकी में धमाके होने से 9 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए.

लेबनान में वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट हो गए लेबनान में वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट हो गए
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

लेबनान एक बार फिर धमाकों से दहल गया है. पेजर ब्लास्ट के बाद हिज्बुल्लाह के लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वॉकी-टॉकी में धमाके होने से 9 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए. बता दें कि पेजर धमाके में जान गंवाने वाले का अंतिम संस्कार हो रहा था, तभी वॉकी-टॉकी फटा. इस धमाके का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

 


लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार बेरूत के कई क्षेत्रों में घरेलू सोलर एनर्जी सिस्टम में भी ब्लास्ट हुए है. 

वॉकी-टॉकी में धमाके से पहले मंगलवार को भी ऐसा ही एक हमला हुआ था. देश के दक्षिणी क्षेत्र और राजधानी बेरूत के उपनगरों में विस्फोट हुए थे. मंगलवार को लेबनान में हिज्बुल्लाह के लड़कों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर में विस्फोट हो गया, इससे 12 लोगों की मौत हो गई और 2,750 अन्य घायल हो गए थे.

तेहरान टाइम्स के अनुसार एक ब्लास्ट ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह के लड़ाके के अंतिम संस्कार के वक्त हुआ. 

पिछले साल अक्टूबर में इजरायल-हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद हिज्बुल्लाह ने अपने लड़ाकों को मोबाइल फोन से बचने और इसके बजाय अपनी दूरसंचार प्रणाली पर भरोसा करने का निर्देश दिया था. लेबनान के आंतरिक सुरक्षा बलों ने कहा कि देशभर में कई वायरलेस संचार उपकरणों में ब्लास्ट किया गया. विशेष रूप से बेरूत के दक्षिणी उपनगरों को टारगेट किया गया है, जो कि हिज्बुल्लाह का गढ़ है.

Advertisement

रॉयटर्स ने बताया कि हाथ में पकड़े जाने वाले रेडियो सेट (वॉकी-टॉकी) को हिज्बुल्लाह ने पांच महीने पहले खरीदा था, लगभग उसी समय जब पेजर खरीदे गए थे. 

लेबनान के एक सीनियर सिक्योरिटी सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि इजरायल की जासूसी एजेंसी मोसाद ने मंगलवार को हुए ब्लास्ट से कई महीनों पहले हिज्बुल्लाह द्वारा आयातित पेजर के अंदर विस्फोटक लगाए थे. बता दें कि गोल्ड अपोलो ने कहा कि हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में स्थित BAC नामक कंपनी द्वारा लाइसेंस के तहत डिवाइस बनाए गए थे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement