Advertisement

Lebanon pager-Walkie talkie explosion live: पेजर और वॉकी टॉकी ब्लास्ट के बाद इजरायल का बड़ा बयान, कहा-'युद्ध के नये युग' की शुरुआत

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 सितंबर 2024, 2:49 PM IST

Lebanon explosion news: पहले वॉकी-टॉकी और अब लैपटॉप, फोन, सोलर पैनल सिस्टम, फिंगर प्रिंट रीडिंग मशीन और रेडियो... लेबनान में धमाकों की दूसरी सीरीज में कई डिवाइसेज ब्लास्ट हुए हैं. धमाकों की इन दूसरी सीरीज में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.

लेबनान में इस वक्त दहशत का माहौल है. पेजर के बाद अब वहां वॉकी-टॉकी, लैपटॉप, फोन, सोलर पैनल सिस्टम, फिंगर प्रिंट रीडिंग मशीन और रेडियो में सीरियल ब्लास्ट हो रहे हैं. धमाकों की इस दूसरी सीरीज में लेबनान के 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 450 से ज्यादा लोग घायल हैं. ज्यादातर धमाके उस समय हुए, जब हिज्बुल्लाह के कमांडर इन डिवाइस को हाथ में पकड़े हुए थे. इन्हें हिज्बुल्लाह ने पेजर की तरह 5 महीने पहले ही खरीदा था. पेजर के बाद वॉकी टॉकी ब्लास्ट मिलाकर अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है.

एक दिन पहले ही (17 सितंबर) लेबनान और सीरिया के कई शहरों में एक साथ पेजर ब्लास्ट हुआ था. तब सैंकड़ों पेजर करीब घंटे भर के अंतराल में फट गए थे. इसमें 12 लोग मारे गए थे और करीब 4000 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे. इस पेजर हमले के लिए हिज्बुल्लाह ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को जिम्मेदार ठहराया है.

2:49 PM (5 महीने पहले)

पेजर-वॉकी टॉकी ब्लास्ट के बाद बोले इजरायल के रक्षामंत्री- युद्ध के नये युग की शुरुआत

Posted by :- akshay shrivastava

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के रक्षामंत्री ने कहा है कि युद्ध का 'नया युग' शुरू हो चुका है. उन्होंने लेबनान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि गुरुत्वाकर्षण का केंद्र उत्तर की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, उन्होंने विस्फोटों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. 

8:17 AM (5 महीने पहले)

पेजर-वॉकी टॉकी ब्लास्ट के बीच इजरायल का हिज्बुल्लाह पर अटैक

Posted by :- akshay shrivastava

लेबनान में जारी पेजर-वॉकी टॉकी ब्लास्ट के बीच इजरायल के सुरक्षाबलों ने हिज्बुल्लाह के इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त करने का दावा किया है. IDF ने एक बयान में कहा कि इज़राइली सेना ने 'हिज्बुल्लाह के लांचर' के साथ-साथ दक्षिणी लेबनान में हल्टा, कफरकेला, ओडैसेह और चामा के क्षेत्रों में बुनियादी ढाचों पर अटैक किया. हमले तब किए गए जब करीब 20 प्रोजेक्टाइल (रॉकेट) लेबनान से इजरायल के सबसे उत्तरी क्षेत्र को पार करते हुए पहचान लिए गए. IDF ने कुछ प्रोजेक्टाइल रोक दिये. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें: 'अभी तो ये शुरुआत है, हिज्बुल्लाह को चुकानी होगी अधिक कीमत...', पेजर-वॉकी टॉकी धमाकों के बाद इजरायल की नई धमकी

8:00 AM (5 महीने पहले)

ब्लास्ट के बारे में पहले से नहीं थी कोई जानकारी: ताइवान

Posted by :- akshay shrivastava

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इस बात से इनकार किया है कि उन्हें लेबनान में हुए ब्लास्ट के बारे में पहले से जानकारी थी. सीएनएन का दावा है कि पेजर ब्लास्ट को इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद और इजरायली सेना ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया. इजरायल ने इसे स्वीकार तो नहीं किया, लेकिन इसमें अपना हाथ होने से इनकार भी नहीं किया है. पेजर विस्फोटों के बाद पेजर पर ताइवानी ब्रांड गोल्ड अपोलो के लेबल दिखाई दिए थे. जब ताइवान से पूछा गया कि क्या इजरायल ने हमले के बारे में ताइवान को पहले बता दिया था. इस पर ताइवान के रक्षा मंत्री वेलिंगटन कू ने कहा कि ये सही नहीं है.

 

7:53 AM (5 महीने पहले)

लेबनान से ईरान एयरलिफ्ट किए गए 95 लोग

Posted by :- akshay shrivastava

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी IRNA के मुताबिक लेबनान से 95 लोगों को इलाज के लिए ईरान भेजा गया है. रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख पिरहोसिन कुलिवंद ने बताया कि इस सप्ताह लेबनान में हुए डिवाइस विस्फोटों में घायल हुए 95 लोगों को आगे के उपचार के लिए ईरान भेजा गया है. ईरानी आउटलेट्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में लोगों को स्ट्रेचर पर विमान में ले जाते हुए दिखाया गया है, उनके सिर और आंखों पर पट्टियां बंधी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: पहले पेजर, अब वॉकी-टॉकी... हिज्बुल्लाह पर सबसे तीखा प्रहार, लगातार दूसरे दिन सीरियल धमाकों से दहला लेबनान