Advertisement

'Gay हूं, पर खुश हूं...' घर-परिवार-जॉब, पति सबको छोड़ दुनिया घूमने निकल पड़ी महिला!

शादी के चार साल बाद पत्नी को पता चला कि वह समलैंगिक है. इसके बाद उसने घर, परिवार, नौकरी यहां तक कि अपने पति को भी छोड़ दिया और दुनिया की सैर करने निकल पड़ी. उसके पति ने भी इस फैसले में पत्नी का साथ दिया. पत्नी कहती है- 'अब मैं दुनिया की यात्रा करते हुए अपने सपनों का जीवन जी रही हूं.' 

घर-परिवार छोड़ दुनिया की सैर पर निकली महिला (Picture: Lauren Burgess) घर-परिवार छोड़ दुनिया की सैर पर निकली महिला (Picture: Lauren Burgess)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

35 साल की उम्र में एक महिला को अपने बारे में ऐसी सच्चाई पता चली, जिसने उसकी जिंदगी बदल कर रख दी. दरअसल, शादी के चार साल बाद महिला को पता चला कि वह समलैंगिक है. इस बात का पता चलने के बाद उसने अपना घर, परिवार, नौकरी यहां तक कि अपने पति को भी छोड़ दिया और दुनिया की सैर करने निकल पड़ी. उसके पति ने भी इस फैसले में उसका साथ दिया. 

Advertisement

'मेट्रो यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम लॉरेन बर्गेस (Lauren Burgess) है और वह अमेरिका की रहने वाली हैं. लॉरेन अब 37 साल की हो चुकी हैं. समलैंगिकता के बारे में पता चलने के बाद वो पिछले दो साल से दुनिया घूम रही हैं. वह अपनी लाइफ को अपने तरीके से एन्जॉय कर रही हैं. 

लॉरेन ने जून 2022 में अपने पति मैट को छोड़कर दुनिया की यात्रा पर जाने का फैसला किया. लॉरेन के मुताबिक, उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी, पति को भी छोड़ दिया, घर तक त्याग दिया ताकि दुनिया घूम सकें और अपनी सेक्सुअलिटी को एक्सप्लोर कर सकें. 

अमेरिका के तमाम शहरों के साथ लॉरेन लंदन, पेरिस समेत यूरोप के कई शहर घूम चुकी हैं और उनकी ये यात्रा अनवरत जारी है. लॉरेन कहती हैं- 'अब मैं दुनिया की यात्रा करते हुए अपने सपनों का जीवन जी रही हूं.' 

Advertisement
पति संग Lauren Burgess

लॉरेन बर्गेस कहती हैं कुछ साल पहले उन्हें अपनी बॉडी में असामान्य परिवर्तन महसूस होने शुरू हुए. वो तनाव में रहने लगीं. कई डॉक्टर्स को दिखाया लेकिन कुछ पता नहीं चला. आखिरकार मेडिकल चेकप्स के बाद उन्हें मालूम हुआ कि वह समलैंगिक हैं. अपनी इस सच्चाई को जान लॉरेन बेहद नाखुश हुईं. 

लेकिन फिर इसी सच्चाई के साथ जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया और अब वह 37 साल की उम्र में पहले से कहीं ज्यादा खुश हैं. लॉरेन का कहना है कि पति को छोड़ना कष्टप्रद रहा, लेकिन हकीकत को जानने के बाद जीवन में आगे बढ़ना ही था. 

वह कहती हैं कि मैं अभी भी पति से बेहद प्यार करती हूं. 'दुनिया के सफर' में लॉरेन के पास उनकी एक मिनी कार और एक डॉगी भी साथ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement