Advertisement

US: 48 घंटे बाद इस हाल में मिला 22 लोगों की हत्या का आरोपी, सिर में मार ली थी गोली

मेन के लेविस्टन में सामूहिक गोलीबारी का आरोपी शुक्रवार को मृत मिला है. आरोपी संदिग्ध की पहचान रॉबर्ट कार्ड के तौर पर हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच अधिकारी बीते 48 घंटे से रॉबर्ट कार्ड की तलाश कर रहे थे.

अमेरिका में सामूहिक हत्याकांड का आरोपी मिला मृत (फाइल फोटो) अमेरिका में सामूहिक हत्याकांड का आरोपी मिला मृत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

अमेरिकी राज्य मेन के लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग करने का आरोपी मृत पाया गया. सामने आया है कि, मेन के लेविस्टन में सामूहिक गोलीबारी का आरोपी शुक्रवार को मृत मिला है. आरोपी संदिग्ध की पहचान रॉबर्ट कार्ड के तौर पर हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच अधिकारी बीते 48 घंटे से रॉबर्ट कार्ड की तलाश कर रहे थे. ऐसे में एक जगह उसका शव मिला.सामने आया है कि उसने खुद ही अपने सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. 

Advertisement

लेविस्टन में तीन जगहों पर हुई थी फायरिंग

गोलीबारी करने वाले आरोपी की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की गई थी, जो अमेरिकी सेना रिजर्व में एक फायरआर्म्स प्रशिक्षक था. रॉबर्ट हॉल को कुछ समय पहले ही मेंटल हेल्थ फैसिलिटी में भर्ती कराया गया था और हाल में उसे वहां से छुट्टी मिली थी. इससे पहले एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय (पुलिस) ने अपने फेसबुक पेज पर संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी कीं, जिसमें एक बंदूकधारी अपने कंधे पर हथियार उठाए हुए एक प्रतिष्ठान में प्रवेश करते हुए दिख रहा था.

सन जर्नल ने लेविस्टन पुलिस प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा था कि तीन अलग-अलग प्रतिष्ठानों में गोलीबारी की खबर है, जिनमें स्पेयरटाइम रिक्रिएशन, स्कीमेंजीस बार एंड ग्रिल रेस्तरां, और एक वॉलमार्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर शामिल हैं. वाशिंगटन में एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना की जानकारी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दे दी गई है और वो हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement

बोस्टन में एफबीआई कार्यालय ने कहा कि वह लेविस्टन, मेने में भीषण गोलीबारी की जांच के लिए तैयार है.एफबीआई के बयान के मुताबिक, 'एफबीआई बोस्टन डिवीजन मेने में अपने स्थानीय, राज्य और संघीय कानून प्रवर्तन भागीदारों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं. हम साक्ष्यों को एकत्र करने, जांच और सामरिक सहायता के साथ-साथ पीड़ितों की सहायता सहित हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं.'

पुलिस ने जारी की थीं तस्वीरें
पुलिस ने हमलावर की फोटो जारी करते हुए लोगों से मदद मांगी थी. फोटो में लंबी बाजू की शर्ट और जींस पहने एक दाढ़ी वाला व्यक्ति फायरिंग राइफल पकड़कर गोलीबारी कर रहा है. लेविस्टन में सेंट्रल मेन मेडिकल सेंटर ने एक बयान जारी कर कहा था कि बड़े पैमाने पर लोग हताहत हुए हैं. घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है और मेने के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड से लगभग 35 मील (56 किमी) उत्तर में स्थित है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement