Advertisement

Compulsory Military Service: इन 16 देशों में अनिवार्य है सेना में सर्विस देना

Military Service Compulsory Countries: दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां पर सेना में सर्विस देना अनिवार्य है. हर घर से एक युवा मिलिट्री में सर्विस देने जाता है. दुनिया में ऐसे करीब 16 देश हैं, जहां पर अनिवार्य सैन्य सेवा (Mandatory Military Service) लागू है. नियम-कायदे में बदलाव हो सकता है. लेकिन सेवा में नहीं.

Compulsory Military Service: बर्फीले इलाकों में सैन्य ट्रेनिंग में शामिल दक्षिण कोरियाई जवान. (फोटोः रॉयटर्स) Compulsory Military Service: बर्फीले इलाकों में सैन्य ट्रेनिंग में शामिल दक्षिण कोरियाई जवान. (फोटोः रॉयटर्स)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • जरूरी उम्र होते ही सेना में भर्ती जरूरी
  • नियम का पालन न करने पर सजा भी

दुनिया में 16 देश ऐसे हैं जहां पर अनिवार्य सैन्य सेवा (Mandatory Military Service) लागू है. ये कुछ महीनों से लेकर कुछ सालों तक की हो सकती है. अगर किसी युवा या नागरिक ने सैन्य सेवा से मना किया तो उसे उस देश के नियमों के अनुसार सजा भुगतनी पड़ती है. भारत इस मामले में आज़ादी देता है. कोई चाहे तो सेना में भर्ती हो या न हो. अब सामान्य रूप से भर्ती हो या फिर अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के तहत अग्निवीर (Agniveer) बने. आइए जानते हैं ये 16 देश कौन से हैं, जहां पर अनिवार्य सैन्य सेवा लागू है. 

Advertisement

इजरायल (Israel) : इजरायल में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ही अनिवार्य सैन्य सेवा जरूरी है. यहां पुरुषों को ढाई साल सेना में रहना होता है. कुछ सैनिकों को अलग-अलग जिम्मेदारियों के तहत अतिरिक्त चार महीने भी रुकना होता है. महिलाओं को दो साल सैन्य सेवा करनी होती है. जरूरत पड़ने पर कुछ पदों के लिए अतिरिक्त 8 महीने सर्विस करनी होती है. सिर्फ मेडिकल ग्राउंड पर ही किसी को सेना छोड़ने की अनुमति मिलती है. विशेष परिस्थितियों में एथलीट्स को कम समय में सेना छोड़ने की अनुमति मिलती है. 

बरमूडा (Bermuda) : बरमूडा इंग्लैंड की समुद्री टेरिटरी में आता है. लेकिन इसके बावजूद इसकी अलग सेना है. जिसमें पुरुषों को सेना में भर्ती होने के लिए सरकार लॉटरी निकालती है.  इसमें 18 से 32 साल के पुरुषों की भर्ती की जाती है. लॉटरी में जिसका नाम आता है उसे बरमूडा रेजिमेंट में अनिवार्य तौर से 38 महीनों के लिए सेवा करनी होती है. 

Advertisement
रूस में लागू है अनिवार्य सैन्य सेवा का नियम. ट्रेनिंग करते रूसी फौजी. (फोटोः एपी)

रूस (Russia) : रूस में 18 से 27 साल तक के युवाओं अनिवार्य सैन्य सेवा करनी होती है. 1980 के बाद से सैन्य सेवा की अवधि दो साल से घटाकर 18 महीने कर दी गई थी. लेकिन 1995 के बाद इसे वापस दो साल कर दिया गया था. साल 2006 में नया नियम आया. साल 2007 में भर्ती हुए लोगों को 18 महीने और 2008 में भर्ती हुए लोगों को एक साल ही काम करना था. डॉक्टरों, टीचरों और उन पुरुषों को छूट है, जिनके तीन साल या उससे छोटे बच्चे हों. 

ब्राजील (Brazil) : ब्राजील में पुरुषों को 12 महीने तक मिलिट्री सर्विस करनी होती है. ये नियम उनके 18 साल के होते ही लागू हो जाता है. सेहत के आधार पर छूट मिल सकती है. अगर आप यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं तो सैन्य सेवा टाली जा सकती है, लेकिन इसे रद्द नहीं किया जा सकता. हर युवा पुरुष को ब्राजील की सेना में नौकरी करनी ही होती है. 

साइप्रस (Cyprus) : साइप्रस में सभी ग्रीक साइप्रियट पुरुषों को अनिवार्य तौर से सेना में काम करना होता है. साइप्रस की सेना में 17 साल से लेकर 50 साल तक के पुरुषों की भर्ती होती है. साल 2008 के बाद से आर्मेनियंस, लैटिन्स और मेरोनाइट्स को भी सर्विस देनी होती है. यहां पर 24 महीने के लिए सेना में रहना होता है. 

Advertisement

ग्रीस (Greece) : ग्रीस के युवा जैसे ही 19 साल के होते हैं उन्हें सैन्य सेवा में भर्ती होना ही होता है. 45 साल के उम्र तक के लोग सेना में भर्ती हो सकते हैं.  ग्रीस की सेना में भर्ती होने का बेहद रोचक नियम है. अगर आप विदेशी नागरिक भी हैं, लेकिन आपको अगर ग्रीस की सरकार ने ग्रीक मान लिया तो आपको वहां की सेना में काम करना पड़ेगा. या फिर वह ग्रीस की नागरिकता ले चुका हो. या फिर उसके पास किसी अन्य देश की भी नागरिकता क्यों न हो. 

नॉर्वे जैसे बर्फीले इलाके वाले देश में भी सैन्य सेवा जरूरी है. (फोटोः रॉयटर्स)

ईरान (Iran) : ईरान में भी अनिवार्य सैन्य सेवा लागू है. यह 18 की उम्र से शुरु हो जाता है. अगर किसी को शारीरिक या मानसिक रूप से कोई बीमारी या अक्षमता है, तभी उसे छूट मिलती है. छात्रों की पढ़ाई की वजह से सैन्य सेवा में देरी की जा सकती है, लेकिन टाली नहीं जा सकती. 24 महीने तक सेना की सेवा करनी होती है. खराब इलाकों में तैनाती के दौरान सर्विस 22 महीने और सीमा पर तैनाती के समय 20 महीने कर दी जाती है. 

उत्तर कोरिया (North Korea) : उत्तर कोरियाई सेना में भर्ती अनिवार्य है. हालांकि इसके संवैधानिक नियमों को लेकर संशय है. सेना में महिलाओं की भर्ती सेलेक्टिव होती है. ये 14 साल की उम्र में शुरु हो जाती है. सर्विस 17 की उम्र में शुरु होती है. 30 साल की उम्र में खत्म हो जाती है. इसकी शुरुआत कोरियन युद्ध के समय हुई थी. 

Advertisement

दक्षिण कोरिया (South Korea) : दक्षिण कोरिया में 18 से 28 साल के युवाओं को अनिवार्य तौर पर सैन्य सेवा करनी होती है. उन्हें दो साल तक सेना में रहता होता है. पिछले साल दक्षिण कोरियाई संसद ने K-Pop स्टार्स को 30 साल की उम्र तक सेना में शामिल होने की छूट दी है. लेकिन वो मिलिट्री सर्विस से भाग नहीं सकते. 

मेक्सिको (Mexico) : साल 2000 के बाद से मेक्सिको की सेना में महिलाओं की भर्ती भी होने लगी है. मेक्सिको की सेना में 18 वर्ष की आयु से भर्ती शुरु हो जाती है. एक्टिव ड्यूटी के लिए 18 से 21 साल के युवाओं की भर्ती होती है, जिनका सेकेंडरी एजुकेशन पूरा हो चुका हो. 22 साल उनके लिए है, जिनका हाई स्कूल पूरा हुआ हो. 

सिंगापुर (Singapore) : सिंगापुर में नेशनल सर्विस अनिवार्य है. हर पुरुष को 18 साल की उम्र होते ही सिंगापुर आर्म्ड फोर्सेस में शामिल होना होता है. इसके अलावा वह सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स या फिर सिंगापुर पुलिस फोर्स में शामिल हो सकता है. इस नियम को तोड़ने वालों को 10 हजार सिंगापुरियन डॉलर्स यानी 5.61 लाख रुपये का जुर्माना, तीन साल की सजा या फिर दोनों भुगतना पड़ सकता है. 

स्विट्जरलैंड (Switzerland) : स्विट्जरलैंड में अनिवार्य सैन्य सेवा लागू है. सभी सेहतमंद पुरुषों को वयस्क होते ही मिलिट्री में शामिल होना होता है. महिलाएं खुद चाहें तो सेना में शामिल हो सकती हैं. यह करीब 21 हफ्ते की होती है.  इसके बाद जरूरी ट्रेनिंग के अनुसार इसे बढ़ाया जा सकता है. आमतौर पर इसमें 6 ट्रेनिंग पीरियड होते हैं. हर ट्रेनिंग 19 दिन की होती है. 

Advertisement

थाईलैंड (Thailand) : थाईलैंड में अनिवार्य सैन्य सेवा 1905 से लागू है. सभी थाईलैंड निवासियों (पुरुष) को सेना में भर्ती होना जरूरी है. पुरुषों 21 साल की उम्र में पहुंचते ही सेना में भर्ती होना होता है. 

तुर्की (Turkey) : तुर्की में भी सेना भर्ती जरूरी है. सभी पुरुष जिनकी उम्र 20 से 41 साल के बीच है, उन्हें तुर्की की सेना में शामिल होना ही होगा. जिनका हायर एजुकेशन या वोकेशनल ट्रेनिंग चल रहा होता है, वो कुछ दिन के लिए अपनी मिलिट्री ट्रेनिंग टाल सकते हैं. 

संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) : संयुक्त अरब अमीरात में नेशनल सर्विस जरूरी है. सभी अमीराती पुरुष जिनकी उम्र 17 से 30 साल के बीच है, उन्हें संयुक्त अरब अमीरात की फौज में शामिल होना होता है. सेना में 16 महीने नौकरी करनी होती है. 

नॉर्वे (Norway) : नार्वे में 19 साल से लेकर 44 साल के नागरिकों को अनिवार्य रूप से सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करनी होती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement