Advertisement

भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर अमेरिका ने क्यों नहीं भेजा ऑब्जर्वर? बाइडेन सरकार ने बताई वजह

भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर अमेरिका ने कहा है कि वह भारत जैसे लोकतांत्रिक देशों में अपना ऑब्जर्वर नहीं भेजता है. शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग होगी. इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट पड़ेंगे. पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

18वीं लोकसभा के लिए आज से मतदान की शुरुआत हो गई है. विपक्षी पार्टियों के गंभीर आरोप के बीच विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में हो रहे इस चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है. लोकसभा चुनाव को लेकर अमेरिका ने गुरुवार को कहा है कि वह भारत में कोई भी चुनाव पर्यवेक्षक नहीं भेज रहा है. लेकिन भारत के साथ अपने सहयोग को गहरा और मजबूत करने के लिए उत्साहित है.

Advertisement

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सहायक प्रेस सचिव वेदांत पटेल से जब पूछा गया, "पिछले 75 वर्षों से भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के रूप में चुनाव आयोजित कर रहा है. शुक्रवार से भारत में शुरू हो रहा लोकसभा चुनाव दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक और सबसे बड़े चुनावों का एक और इतिहास बनाएगा. जून के दूसरे सप्ताह में भारत के लोग एक नई सरकार चुनेंगे. क्या अमेरिका इस चुनाव को लेकर कोई पर्यवेक्षक या कोई प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है? इसके अलावा दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में हो रहे चुनाव पर अमेरिका की क्या टिप्पणियां हैं?

इसका जवाब देते हुए वेदांत पेटल ने कहा, "मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि अमेरिका, भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर कोई पर्यवेक्षक भेज रहा है. हम आमतौर पर भारत जैसे विकसित लोकतंत्र वाले देशों में ऐसा (पर्यवेक्षक नहीं भेजते हैं) नहीं करते हैं. निश्चित रूप से हम भारत के साथ अपने सहयोग को गहरा और मजबूत करने के लिए उत्साहित हैं. हम भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं."

Advertisement

आज से लोकसभा चुनाव का शुभारंभ

लोकसभा चुनाव का शुभारंभ होने जा रहा है. शुक्रवार को पहले चरण की वोटिंग होगी. इस फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट पड़ेंगे. पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान हैं. इस चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है. 

वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. हालांकि, कुछ राज्यों में वोटिंग खत्म होने का समय अलग भी है. लोकसभा चुनाव के साथ ही साथ शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी.

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं. इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे. जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

पहले चरण की वोटिंग पूरी होने के साथ ही 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे होंगे, जहां चुनाव खत्म हो जाएगा. पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोट डाले जाएंगे. नतीजे 4 जून को घोषित होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement