Advertisement

'नफरत फैलाने वालों को...', लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही पाकिस्तानी नेता के मन में फूटे लड्डू

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और वोटों की गिनती जारी है जिस पर पाकिस्तान ने भी पैनी नजर रखी हुई है. शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन इंडिया ब्लॉक भी कड़ी टक्कर देता नजर आ रहा है. चुनाव नतीजों के शुरुआती रुझानों को लेकर पाकिस्तान के नेताओं की भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी (File Photo) पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती आज हो रही है और देश की 543 सीटों पर रुझान आने लगे हैं. अब तक हुई वोटों की गिनती के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने पूर्ण बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है और उसे 296 से अधिक सीटों पर बढ़त मिल गई है. वहीं, कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के गठबंधन 'इंडिया' ब्लॉक का प्रदर्शन भी काफी शानदार दिख रहा है. इंडिया गठबंधन 227 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. शुरुआती रुझानों पर पाकिस्तान से भी प्रतिक्रिया आने लगी है.

Advertisement

पाकिस्तान की पिछली इमरान खान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी वोटों की गिनती पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और वो इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर काफी खुश दिख रहे हैं. आधिकारिक नतीजों से पहले ही वो बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं.

फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि भारत के मतदाताओं पर उन्हें हमेशा से भरोसा था कि वो नफरत फैलाने वालों और अतिवादियों को नकार देंगे.

फवाद चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत के मतदाताओं पर हमेशा से विश्वास रहा है कि वे अतिवादियों और नफरत फैलाने वालों को खारिज कर देंगे और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि मोदी और राजनाथ भी मुश्किल से लोकसभा में पहुंच पा रहे हैं... राहुल गांधी दोनों सीटें जीत रहे हैं...'

क्या है पीएम मोदी और राजनाथ सिंह की सीट का अपडेट

Advertisement

बता दें कि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. शुरुआती राउंड में प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के अजय राय से 6 हजार से ज्यादा वोटों से पिछड़ते दिखे. हालांकि, जल्द ही वो कांग्रेस प्रत्याशी से आगे निकल गए.

वहीं, राजनाथ सिंह भी लखनऊ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा से शुरुआती दौर की गिनती में पिछड़ते दिखे. हालांकि, अब वो आगे निकल चुके हैं.

कई एग्जिट पोल में कहा गया था कि इस बार बीजेपी को 400 से पार सीटें मिलेंगी लेकिन अब तक हुई वोटों की गिनती के आधार पर फिलहाल यह आंकड़ा पूरा होता नहीं दिख रहा. इसे लेकर भी फवाद चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'एग्जिट पोल बेहद बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए गए हैं.'

'भारत के मुसलमान...'

वहीं, शहबाज शरीफ की पिछली सरकार में विदेश मंत्री रहे बिलावल भुट्टो जरदारी के मीडिया सलाहकार रहे पत्रकार उमर आर कुरैशी ने भी एक ट्वीट कर शुरुआती नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कुरैशी ने एक्स पर लिखा, 'भारत के मुसलमान आज सामूहिक रूप से राहत की सांस ले रहे होंगे- शायद...'
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, '350 से एक भी कम सीट बीजेपी के लिए बड़े झटके के रूप में देखी जाएगी. अगर मोदी तीसरी बार सरकार बनाते भी हैं तो यह उनकी अब तक की सबसे कमजोर सरकार होगी.'

Advertisement

एग्जिट पोल पर भी आई थी पाकिस्तान से प्रतिक्रिया

पाकिस्तान की तरफ से एग्जिट पोल पर भी खूब प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. बीते शनिवार को आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद देर शाम एग्जिट पोल के नतीजे आए थे. 

चुनाव नतीजों के अनुमानों को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव एजाज चौधरी ने जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में कहा था, 'अभी तक हमने जो देखा है...मोदी साहब ने जो चुनावी अभियान में कहा, उसको अपनी प्राथमिकता बनाकर उस पर अमल किया है. 2019 के चुनाव में उन्होंने अनुच्छेद 370 का जिक्र किया था और सत्ता में आने के तुरंत बाद उस पर अमल किया. मुझे लगता है कि इस बार उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. इसके लिए बहुत से काम उन्होंने पहले ही शुरू कर दिए हैं.'

एजाज चौधरी ने आगे कहा था, 'वैसे तो पाकिस्तान में किसी को ऐतराज नहीं होगा इससे...अगर वहां हिंदू बहुसंख्यक हैं तो बनाएं हिंदू राष्ट्र...हमें क्या फर्क पड़ता है. लेकिन वो पहले ही मुसलमानों और दूसरे धर्म के लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे थे, हिंदू राष्ट्र के बाद और परेशानी खड़ी करेंगे.'

वहीं, पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार प्रोफेसर डॉ. मुजीब अफजल ने पीएम मोदी के संदर्भ में कहा कि 90 के दशक में किसी ने सोचा नहीं था कि कोई शख्स आएगा और 'हार्ड हिंदुत्व' को इतनी आसानी से फैला देगा.

Advertisement

उन्होंने कहा था, 'इन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में हिंदुत्व का एंजेडा, जिसमें अनुच्छेद 370, समान आचार संहिता, तीन तलाक, राम जन्मभूमि... बड़े ही आराम से उन्होंने अपने एजेंडे को पूरा किया. 90 के दशक में किसी ने सोचा नहीं था कि ऐसा कोई शख्स आएगा और हार्ड हिंदुत्व को इतनी आसानी से फैला देगा... ऐसी कल्पना करना भी मुश्किल था उस वक्त.'

डॉ. अफजल ने कहा कि पीएम मोदी ने खुद को एक बेहद सफल राजनीतिज्ञ के रूप में साबित किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement