Advertisement

लंदन हमले का PAK कनेक्शन! ISIS ने ली जिम्मेदारी

पुलिस ने कहा कि बट सुरक्षा विभाग के लिए जाना पहचाना है लेकिन ‘‘हमले की साजिश’’ के सबूत नहीं हैं. उसके मोरक्को लीबियाई मूल का होने का दावा किया जा रहा है. सात लोगों की मौत के बाद इन दोनों तथा एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने मार गिराया था.

फाइल फोटो - लंदन हमला फाइल फोटो - लंदन हमला
BHASHA
  • लंदन,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

स्काटलैंड यार्ड ने पाकिस्तान में जन्मे ब्रिटिश नागरिक खुर्रम बट और राचिद रेदोउने की उन तीन में से दो व्यक्ति के रूप में पहचान की जिन्होंने लंदन में सप्ताहांत पर हुए आतंकी हमले में सात लोगों की जान ली थी. शादीशुदा था और उसके बच्चे भी हैं. वह कई वर्षों से पूर्वी लंदन में रहा है.

पुलिस ने कहा कि बट सुरक्षा विभाग के लिए जाना पहचाना है लेकिन ‘‘हमले की साजिश ’’ के सबूत नहीं हैं. उसके मोरक्को लीबियाई मूल का होने का दावा किया जा रहा है. सात लोगों की मौत के बाद इन दोनों तथा एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने मार गिराया था.

Advertisement

आपको बता दें कि ब्रिटेन के लंदन ब्रिज पर शनिवार देर रात हुए धमाकों हुए थे. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. हमले में 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. पिछले दिनों मैनचेस्टर में हुए आतंकी हमले के बाद भी ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा की चिंता जताई थी. मैनचेस्टर से बर्मिंघम की दूरी भी करीब 180 किलोमीटर ही है.

मैनचेस्टर में हुआ था आतंकी हमला
इससे पहले इंग्लैंड के मैनचेस्टर में 23 मई को आतंकी हमला किया गया. ये हमला एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान किया गया था. जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 59 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने हमलावर फिदायीन का शव घटनास्थल से मिलने का दावा किया था. मैनचेस्टर और बर्मिंघम के बीच की दूरी करीब 140 किलोमीटर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement