Advertisement

ब्रिटेन में और बढ़ेगा टैक्स का बोझ, नए वित्त मंत्री ने बयान देकर बढ़ाईं बेचैनियां

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस लगातार चुनौतियों से निपटने के लिए कड़े और बड़े कदम उठा रही हैं. एक दिन पहले उन्होंने अपने दोस्त क्वासी क्वार्टेंग को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था. क्वासी वित्त मंत्री थे और आरोप लगाए जा रहे थे कि क्वासी की वजह से देश में आर्थिक अस्थिरता बढ़ रही है.

ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट. (फोटो- ट्विटर) ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट. (फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

ब्रिटेन में आर्थिक और राजनीतिक संकट देखने को मिल रहा है. इस बीच, नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने खुलकर स्वीकार किया है कि उनके पूर्ववर्ती (क्वासी क्वार्टेंग) से गलतियां हुई हैं. उन्होंने ये भी कहा कि गलतियां करने की वजह से ही मैं यहां बैठा हूं. उन्होंने अब क्वासी के टैक्स संबंधी फैसले को पलटने का भी संकेत दिया है. इसके साथ ही टैक्स बढ़ने की चेतावनी दी है.

Advertisement

बता दें कि ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस लगातार चुनौतियों से निपटने के लिए कड़े और बड़े कदम उठा रही हैं. एक दिन पहले उन्होंने अपने दोस्त क्वासी क्वार्टेंग को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था. क्वासी वित्त मंत्री थे और आरोप लगाए जा रहे थे कि क्वासी की वजह से देश में आर्थिक अस्थिरता बढ़ रही है. अब नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट बनाए गए हैं. माना जा रहा है कि पीएम ट्रस अपने विरोधियों का भरोसा जीतने की कोशिश में हैं. यही वजह है कि उन्होंने हंट को जिम्मेदारी देकर बड़ा संदेश दिया है. 

ये दो गलतियां बताईं

अब वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने संकेत दिया है कि बिगड़ते आर्थिक माहौल से निपटने के लिए सभी राज्य विभागों को खर्च में कटौती करनी होगी. उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले महीने के अंत में क्वासी क्वार्टेंग द्वारा पेश किए गए मिनी-बजट में 'दो गलतियां' थीं. पहली- सबसे ज्यादा कमाई करने वालों के लिए टैक्स की 45-pence रेट में कटौती. दूसरी- बजट उत्तरदायित्व कार्यालय (ओबीआर) द्वारा स्वतंत्र लागत के बिना टैक्स-कटौती पैकेज की घोषणा करना शामिल था. 

Advertisement

सरकारी विभागों से खास अपील

उन्होंने बीबीसी को बताया कि 'जिस तरह से हमने इस बारे में फैसला लिया, वो स्पष्ट रूप से सही नहीं था. हालांकि, टैक्स में उतनी कमी नहीं होने वाली है, जितनी लोगों को उम्मीद थी. कुछ टैक्स को बढ़ाना होगा. मैं सभी सरकारी विभागों से अतिरिक्त बचत खोजने के लिए कहने जा रहा हूं.'

ट्रस के लिए कुछ हफ्ते चुनौती भरे होंगे

नए वित्त मंत्री के इस बयान से साफ संकेत मिल रहे हैं कि पीएम ट्रस के टैक्स को कम करने के फैसले को पलटा जाएगा. हालांकि, ट्रस ने चुनाव में पूर्व चांसलर ऋषि सुनक के खिलाफ टैक्स कम करने को लेकर अभियान चलाया था और बड़ी घोषणा की थी. इसका मतलब है कि ब्रिटेन सरकार के शीर्ष नेतृत्व को लेकर घमासान शांत नहीं हुआ है. पीएम की दौड़ में सुनक का समर्थन करने वाले सांसद एंड्रयू ब्रिजन ने कहा कि उनका मानना ​​​​है कि 'अगले कुछ हफ्तों में ट्रस के लिए एक चुनौती होगी.' उन्होंने कहा- 'संसदीय दल में असंतोष बहुत ज्यादा है.' 

मैं वादे के लिए दृढ़ हूं: लिज ट्रस

पूर्व कंजर्वेटिव नेता विलियम हेग ने कहा कि ट्रस का नेतृत्व 'एक धागे से लटका हुआ है.' इधर, ट्रस ने खुद इस बात पर जोर दिया है कि वह अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के रूप में बनी रहेंगी. उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'मैंने जो वादा किया था, उसके लिए मैं पूरी तरह से दृढ़ हूं. उन्होंने अपने इस्तीफे के बारे में सवालों को टाल दिया.

Advertisement

दरअसल, कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों का मानना है कि उन्होंने गलत नेता चुना है. क्योंकि लिज ट्रस के पहले बजट में ही पाउंड में गिरावट देखी गई. साथ ही सरकारी ऋण ब्याज दरों में वृद्धि हुई. कंजर्वेटिव पार्टी के बैकबेंचर्स पीएम ट्रस की टैक्स कटौती वाली आर्थिक नीतियों के खिलाफ हैं, जिसे वे अमीरों के पक्ष में देखते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement