Advertisement

लंदन धमाके के चश्मदीद ने कहा- अचानक धमाका हुआ और मच गई भगदड़

लंदन के स्टेशन में हुए धमाके को कई चश्मदीदों ने बयान किया है. एक चश्मदीद ने बताया कि अचानक धमाका हुआ और वहां कैरेज से आग की लपटें निकलने लगीं.

लंदन धमाके के चश्मदीद ने कहा- अचानक धमाका हुआ और मच गई भगदड़  लंदन धमाके के चश्मदीद ने कहा- अचानक धमाका हुआ और मच गई भगदड़
विकास जोशी
  • ,
  • 15 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

लंदन के स्टेशन में हुए धमाके को कई चश्मदीदों ने बयान किया है. एक चश्मदीद ने बताया कि अचानक धमाका हुआ और वहां कैरेज से आग की लपटें निकलने लगीं. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस धमाके में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. एक महिला तो काफी बुरी तरह से घायल हुई थी. वह सिर से लेकर पैर तक जख्मी हो चुकी थी.

Advertisement

'आग की लपटें उठने लगीं'

एक चश्मदीद ने बीबीसी को बताया कि एक धमाके के बाद एक जोरदार आवाज आई और आग की लपटें उठने लगीं. इसके बाद वहां लोग खून से लथपथ होकर स्टेशन से बाहर दौड़ने लगे. एक चश्मीदद ने द इंडिपेंडेंट को बताया कि कुछ लोगों को धमाके के बाद स्टेशन पर मची भगदड़ में भी चोटें आईं.

अंडरग्राउंड स्टेशन में हुआ धमाका

बता दें कि ब्रिटेन की राजधानी लंदन के एक रेलवे स्टेशन पर यह धमाका हुआ है. यह धमाका अंडरग्राउंड ट्रेन में हुआ है. पारसन्स ग्रीन अंडरग्राउंड स्टेशन पर हुए इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की खबर है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके में कई लोग घायल हुए हैं.

इस साल अब तक हो चुके हैं तीन धमाके

शुक्रवार को हुए इस हमले की जांच भी आतंकी हमले के एंगल से की जा रही है. फिलहाल स्टेशन पर जांच जारी है. यहां बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. ब्रिटेन पिछले लंबे समय से इस्लामिक चरमपंथियों से लेकर आतंकियों के हमलों का शिकार बना हुआ है. इसी साल ब्रिटेन में अब तक तीन धमाके हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement