Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, लंबे समय तक उनके CFO रहे एलन वेसेलबर्ग टैक्स फ्रॉड में गए जेल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी के पूर्व CFO को कोर्ट ने 5 महीने की सजा सुनाई है. 75 साल के एलन को न्यूयॉर्क की कुख्यात रिकर्स आइलैंड जेल भेजे जाने की उम्मीद है. जिस जेल में एलन को भेजे जाने की उम्मीद है, वह खूंखार कैदियों से भरी पड़ी है. यहां हिंसा, ड्रग्स और भ्रष्टाचार दोष में सजा काट रहे कैदी रहते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप और उनके पूर्व CFO एलन वेसेलबर्ग (File Photo) डोनाल्ड ट्रंप और उनके पूर्व CFO एलन वेसेलबर्ग (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

अमेरिका की सत्ता से बाहर होने के बाद भी डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की कंपनी में लंबे सय तक मुख्‍य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) रहे एलन वेसेलबर्ग (Allen Weisselberg) को टैक्स फ्रॉड से जुड़े मामले में 5 महीने के सजा सुनाई गई है. एलन पर ट्रंप की संस्था में कार्य करने के दौरान टैक्स फ्रॉड में एक इंजीनियर की मदद करने का दोषी पाया गया है.

Advertisement

75 साल के एलन को न्यूयॉर्क की कुख्यात रिकर्स आइलैंड जेल भेजे जाने की उम्मीद है. ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के पूर्व CFO को अगस्त में दोषी ठहराया गया था. वे 2005 से 2017 तक अधिकारियों के बोनस और भत्ते लेने पर कंपनी और खुद के पैसे बचाने के मामले में दोषी साबित हुए थे. 

मैनहट्टन में न्यूयॉर्क राज्य की एक अदालत में जज जुआन मर्चन ने एलन को सजा सुनाई. इस कोर्ट में ही मामले की सुनवाई हुई थी. एलन को दिसंबर में सभी मामलों में दोषी ठहराया गया था. हालांकि वे अब सीएफओ नहीं हैं. वेसेलबर्ग ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन से पेड लीव पर चल रहे हैं.

कोर्ट में सजा सुनाए जाते समय एलन हरे रंग की नॉर्थ फेस जैकेट और नीले रंग का मास्क पहनकर पहुंचे थे. एलन सजा के तौर पर कर, दंड और ब्याज मिलाकर करीब 2 मिलियन का भुगतान कर चुके हैं. संभावना यह भी है कि अच्छे व्यवहार के चलते एलन 100 दिन में ही जेल में रिहा हो सकते हैं.

Advertisement

जिस जेल में एलन को भेजे जाने की उम्मीद है, वह खूंखार कैदियों से भरी पड़ी है. यहां हिंसा, ड्रग्स और भ्रष्टाचार दोष में सजा काट रहे कैदी रहते हैं. इस जेल में पिछले साल उन्नीस कैदियों की मौत भी हो चुकी है. इस जेल में ज्यादातर उन कैदियों को ही भेजा जाता है, जिन्हें एक साल या उससे कम समय की सजा मिलती है. न्यूयॉर्क के क्वींस और ब्रोंक्स शहर के बीच स्थित इस जेल में इस समय 5,900 से ज्यादा कैदियों को रखा गया है. एलन 2015 और 2016 के बीच भी 5 सप्ताह के लिए रोथफेल्ड जेल जा चुके हैं. तब उन्हें एक कंपनी में निवेशकों और टैक्स अधिकारियों को धोखा देने के लिए 18 महीने की सजा मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement