Advertisement

लॉस एंजिल्स की आग ने ट्रंप को दे दिए दो बड़े झटके, सरकार बनने से पहले ही खतरे में 'ड्रीम प्रोजेक्ट'

एक्सपर्ट्स की मानें तो इस आपदा ने अमेरिका को लंबे समय का जख्म दिया है, जिससे उबरने में उसे कई साल लगेंगे. इस आपदा ने लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक की तैयारियों को भी झटका दिया है. जो राष्ट्रपति ट्रंप के ड्रीम की तरह है.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

अमेरिका का लॉस एंजिल्स शहर करीब दो हफ्तों से धधक रहा है. जंगल से शुरू हुई आग पूरे शहर में तबाही मचा रही है. इस आपदा ने 2 लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर किया है. अमेरिका को करीब 150 बिलियन डॉलर के नुकसान की आशंका है. एक्सपर्ट्स की मानें तो इस आपदा ने अमेरिका को लंबे समय का जख्म दिया है, जिससे उबरने में उसे कई साल लगेंगे. इस आपदा ने लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक की तैयारियों को भी झटका दिया है. जो राष्ट्रपति ट्रंप के ड्रीम की तरह है. आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे लॉस एंजिल्स की आग ने खेलों की दुनिया को भी गहरा जख्म दिया है...

Advertisement

2028 में होना है ओलंपिक

बता दें कि 2028 में अमेरिका के शहर लॉस एंजिल्स में खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक का आयोजन होना है. 14 जुलाई से 30 जुलाई 2028 तक ये कार्यक्रम चलेगा. लॉस एंजिल्स को अमेरिका के सिनेमा का केंद्र कहा जाता है. ऐसे में ये आयोजन कई मायनों में अहम माना जा रहा है.

ट्रंप के लिए क्यों अहम है ये ओलंपिक...

ये तीसरा मौका है जब लॉस एंजिल्स को ओलंपिक की मेजबानी मिली है. इससे पहले साल 1932 और साल 1984 में लॉस एंजिल्स में ओलंपिक हुआ था. यानी कि ये तीसरा मौका है जब इस शहर को मेजबानी का मौका मिला है. ये ओलंपिक ट्रंप के लिए भी खास होने वाला है क्योंकि 2017 वो साल था जब लॉस एंजिल्स का नाम 2028 ओलंपिक के लिए फाइनल हुआ था. उस वक्त ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति थे. अब 2028 में जब ओलंपिक का आयोजन होगा तब ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति कार्यकाल का आखिरी महीना चल रहा होगा. वहीं, ट्रंप का खेल प्रेम किसी से छिपा भी नहीं है. ऐसे में ट्रंप राजनैतिक और खेल प्रेम के लिहाज से भी इसे भव्य बनाना चाहेंगे.

Advertisement

आग ने तैयारियों को क्या नुकसान पहुंचाया 

लॉस एंजिल्स की आग ने ओलंपिक आयोजन को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. इसी बीच, लॉस एंजिल्स ओलंपिक्स के आयोजन समिति के प्रमुख केस्सी वासरमैन ने 16 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. यह बैठक तब हुई, जब लॉस एंजिल्स से ओलंपिक्स को डलास या मियामी ट्रांसफर करने की मांग तेज है. यह मांग ट्रंप के समर्थकों द्वारा उठाई जा रही है, क्योंकि कैलिफोर्निया की आग ने लॉस एंजिल्स के 40 हजार एकड़ को खाक कर दिया है और 12 हजार से ज्यादा इमारतों को ध्वस्त कर दिया है. शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी गहरा नुकसान हुआ है. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन जगहों पर ओलंपिक का आयोजन होना है उन 80 से अधिक स्थानों में से कोई भी सीधे तौर पर आग से प्रभावित नहीं हुआ है.

लोग आयोजन पर उठा रहे सवाल

जंगल की आग के कारण बहुत से लोग ओलंपिक्स के आयोजन की क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं. खासकर चार्ली किर्क जैसे कुछ रिपब्लिकन समर्थकों ने कहा कि ओलंपिक्स को डलास या मियामी जैसे सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर देना चाहिए. 

हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ओलंपिक को लॉस एंजिल्स में ही कराने की वकालत कर रहे हैं. उनका तर्क है कि ओलंपिक्स का आयोजन कैलिफोर्निया को पुनर्निर्माण में मदद कर सकता है और इसे एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: लॉस एंजिल्स में पैसा देकर आग बुझाने पर बवाल, जानें पहले कब सुर्खियों में आए थे निजी फायर फाइटर्स

क्यों ये आग बढ़ा सकती है मुसीबत

लॉस एंजिल्स की आग अमेरिका के लिए एक बड़ी आर्थिक क्षति की तरह है. अरबों की रकम स्वाहा हो चुकी है. नुकसान का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इस आग से भारत के यूपी-बिहार मध्य प्रदेश और दिल्ली के बजट के बराबर नुकसान हुआ है. वहीं, जब एंजिल्स को ओलंपिक आयोजन की जिम्मेदारी मिली थी तब कहा गया था कि पहले ओलंपिक खेलों की दो-दो बार मेजबानी कर चुके इस शहर को किसी भी नए परमानेंट स्ट्रक्चर के निर्माण की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन अब इस आग के चलते उसे नए सिरे से तैयारियां करनी होंगी जो मुश्किलें बढ़ाने वाला होगा.

क्यों खास है 2028 का ओलंपिक

2028 में ओलंपिक के पारंपरिक खेलों के अलावा कुछ नए खेलों के साथ-साथ कुछ उन पुराने खेलों को भी फिर से शामिल किया जाएगा जो पिछले कुछ खेलों में नहीं दिखे थे. उदाहरण के लिए क्रिकेट भी इस बार से ही ओलंपिक का हिस्सा होगा. इसके लिए अलग तरह से तैयारी करनी होगी. इसी तरह लैक्रोस और स्क्वास भी इसमें शामिल होगा. इसी तरह फ्लैग फुटबॉल भी लॉस एंजेलिस ओलंपिक में ही पहली बार शामिल होगा. वहीं, पहले भी लॉस एंजिल्स में ओलंपिक को लेकर वहां के लोग सवाल उठाते रहे हैं. उनका कहना है कि इस शहर में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है. साथ ही बेघर लोगों का मुद्दा भी बड़ा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इस दिन होगी ऑस्कर 2025 नॉमिनेशन की घोषणा, लॉस एंजेलिस में हुई तबाही के बाद हुआ बदलाव

फीफा वर्ल्ड कप समेत ये गेम भी एंजिल्स में...

अगले कुछ सालों में लॉस एंजिल्स में खेलों के कई मेगा इवेंट होने हैं. 2028 में ओलंपिक से पहले 2026 में इस शहर में भी  फीफा विश्व कप का आयोजन होना है. जानकारी के अनुसार, फीफा विश्वकप के 8 मैच इसी शहर में होंगे. वहीं, जिन मैदानों पर ये आयोजन होना है वह इस आग से प्रभावित हुआ है. वहीं, 2027 में लॉस एंजिल्स में सुपर बाउल भी होना है. ऐसे में स्थानीय स्तर पर अब इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement