Advertisement

Los Angeles Fire: लॉस एंजेलिस के 2 और जंगलों में लगी आग, 5000 इमारतें नष्ट, 50 अरब डॉलर का नुकसान... धूं-धूं कर जल रहा अमेरिका

लॉस एंजेलिस में लगी आग की वजह से अब तक लगभग दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में आग से सुलगते घर, चीखते-चिल्लाते लोग, दहशत में भागते जानवरों को देखा जा सकता है. हर तरफ धुआं ही धुआं देखने को मिल रहा है.

लॉस एंजेलिस में आग से तबाही लॉस एंजेलिस में आग से तबाही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है. सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगल में लगी आग ने देखते ही देखते छह और जंगलों को अपनी जद में ले लिया था लेकिन अब खबर है कि दो और जंगलों तक ये आग फैल गई है. आग जंगलों तक ही सीमित नहीं है बल्कि बड़े पैमाने पर इससे रिहायशी इलाके तबाह हो गए हैं. अनुमान है कि आग से 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 10 हो गई है.

Advertisement

इस आग को कैलिफोर्निया के इतिहास की दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा है. आग 2900 एकड़ के दायरे में फैली हुई है और लगातार इसका दायरा बढ़ता जा रहा है. आग से हॉलीवुड में हंगामा मचा है. कमला हैरिस से लेकर पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, टॉम हैंक्स और मैंडी मूर जैसे सेलिब्रिटीज के घरों पर खतरा मंडरा रहा है.

लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, सबसे बड़ी आग पैलिसेड्स जंगल में लगी है. इस आग से 20,000 एकड़ का इलाका जलकर खाक हो गया है. इस जंगल के छह फीसदी हिस्से को बुझा दिया गया है. बाकी जंगलों की आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है.

 फायर ब्रिगेड लगातार पानी की कमी से जूझ रहा है. आग बुझाने के लिए 60 और कंपनियों को मुस्तैद किया गया है. आग से लॉस एंजेलिस को 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है.

Advertisement

आग की वजह से अब तक लगभग दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में आग से सुलगते घर, चीखते-चिल्लाते लोग, दहशत में भागते जानवरों को देखा जा सकता है. हर तरफ धुआं ही धुआं देखने को मिल रहा है.

बुझने के बजाए फैल क्यों रही है आग?

अमेरिका के जंगलों में लगी आग ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है. रिकॉर्ड संख्या में फायर फाइटर्स और रेस्क्यू टीमें आग बुझाने में लगी है. हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है लेकिन ये आग बुझने के बजाए तेजी से फैल रही. इसकी वजह है कि तूफानी हवाओं की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. हवाओं के दिशा बदलने से भी आग लगातार अलग-अलग जगहों पर फैल रही है.

रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन का काम जोरों शोरों पर चल रहा है. अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों और अन्य सुरक्षित जगहों को इमरजेंसी शेल्टर के रूप में तैयार किया गया है.

ऐसा लगा मानो किसी ने एटम बम गिरा दिया हो....

लॉस एंजेलिस में लगी इस भयावह आग को लेकर यहां के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि इन इलाकों में किसी ने एटम बम गिरा दिया हो. मैं इस स्थिति को लेकर भौचक्क हूं, मैं सुन्न हो गाय हूं. हम बस कामना करते हैं कि मृतकों की संख्या अब और ना बढ़ें. लेकिन जिस तरह की तबाही मची है, उसे देखकर हमें अच्छी खबर की उम्मीद नहीं है. 

Advertisement

कैलिफोर्निया की मेयर निशाने पर

लॉस एंजेलिस में लगातार बढ़ती जा रही आग को लेकर यहां की मेयर कैरन बास सभी के निशाने पर हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि फिलहाल हमारा पूरा फोकस जिंदगियां बचाने पर है. जब आग बुझ जाएगी तो इसका आकलन किया जाएगा कि कहां चूक हुई और क्या नहीं हो पाया.

प्राइवेट फॉरकास्टर एक्यूवेदर का अनुमान है कि आग की वजह से 135 से 150 अरब डॉलर तक का नुकसान हुआ है. इसमें इंश्योरेंस रिकवरी का आंकड़ा भी शामिल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement