
आज वेलेंटाइन डे है. सभी प्रेमी जोड़े अपने प्रेम का इजहार करने के साथ ही इसे सहेजन में जुटे हुए हैं. लेकिन अब आप अपने प्रेम को सिर्फ वादों में नहीं, बल्कि बैंक में भी डिपोजिट कर सकते हैं.
'लव बैंक' नाम का यह बैंक स्लोवाकिया देश में स्थित है. यहां हर साल वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े दुनियाभर से एकत्रित होते हैं और अपने प्रेम की निशानी यहां डिपोजिट करते हैं. इसे यहां पहुंचने वाले प्रेमियों ने ही 'लव बैंक' नाम दिया है.
लव बैंक दुनिया की सबसे लंबी कविता 'मरीना' की याद में बनाया गया एक एग्जिबिशन है. मरीना कविता स्लोवाकिया के कवि आंद्रेज स्लाकोविक ने लिखी थी. 1884 में लिखी गई यह कविता 2,900 लाइनों वाली है. इस कविता में कवि और उसकी प्रेमिका मरिया पिस्क्लोवा की प्रेम कहानी है.
यह लव बैंक दरअसल एक टनल है, जो उस घर के नीचे बनाई गई है, जहां कभी मरिया रहती थी. इस टनल में छोटे-छोटे 1 लाख बॉक्स बनाए गए हैं. जिन पर कविता के शब्द लिखे हुए हैं. प्रेमी जोड़े यहां आकर कविता के शब्दों में अपने प्रेम को सहेजते हैं. यहां एक 'लव-ओ-मीटर' भी लगा हुआ है. जिसके जरिये प्रेमी जोड़े अपने प्रेम की ताकत की गणना भी करते हैं.
इस प्रदर्शनी को चलाने वाले एनजीओ की प्रवक्ता कैटरीना जर्वोस्का ने बताया कि यहां पहुंचने वाले लोग इस प्रदर्शनी को देखकर काफी खुश हैं. वह खुश हैं कि उन्हें दुनिया की सबसे लंबी कविता देखने का मौका मिल रहा है. इसके साथ उन्हें यहां अपना प्रेम सहेजने का सुनहरा अवसर भी मिलता है.
हालांकि यह प्रदर्शनी सिर्फ वेलेंटाइन डे पर ही लगती है. इसी दिन यहां दुनियाभर से प्रेमी जोड़े पहुंचते हैं और इस 'लव बैंक' में पहुंचकर अपनी यादों को सहेजते हैं.