Advertisement

शादी से 1 दिन पहले दुल्हन ने प्रेमी से बनाए संबंध, पुलिस के पास पहुंचा पति

एक शादीशुदा लड़की के प्रेमी ने शादी से पहले हुए चैट्स के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद दुल्हन के रोमांस के बारे में सबको पता चल गया. यहां तक कि लड़की के पति तक भी यह बात पहुंच गई. सोशल मीडिया और शहर में अपने खिलाफ गुस्सा देख कर लड़की शहर छोड़ कर चली गई.

शादी के बाद लड़की के प्रेमी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए पर्सनल चैट्स (प्रतीकात्मतक तस्वीर/GettyImages) शादी के बाद लड़की के प्रेमी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए पर्सनल चैट्स (प्रतीकात्मतक तस्वीर/GettyImages)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

अपनी शादी से एक रात पहले लड़की ने दुल्हन वाले कपड़े पहनकर प्रेमी से संबंध बनाए और फिर अगले दिन दूसरे लड़के से शादी कर ली. शादी के कुछ समय बाद दुल्हन की इस हरकत के बारे में सबको पता चल गया. सोशल मीडिया पर दुल्हन की खूब आलोचना होने लगी, जिसके बाद अब दुल्हन को छिपकर रहने की नौबत आ गई है. वहीं लड़की के पति ने मामले को लेकर लड़की के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

Advertisement

मामला चीन का है. लड़की की इस हरकत के बारे में सबको पता तब चला जब प्रेमी के साथ उसका चैट चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लड़की का प्रेमी सोशल मीडिया पर शियाओबाईलोंग नाम से एक्टिव है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शियाओबाईलोंग ने ही लड़की के साथ अपने चैट को पब्लिक किया था. उसने यह हरकत ‘शो ऑफ’ के लिए किया था.

लड़की की इस हरकत के बारे में पति को पता चल गया. शख्स ने कहा कि उन्होंने इस बारे में पुलिस में ‘अधिकारों की रक्षा’ का रिपोर्ट दर्ज करवाया है और तलाक की अर्जी भी डाल दी है.

शादी के दो दिन पहले शियाओबाईलोंग से लड़की की बातचीत हुई थी. शियाओबाईलोंग ने ही लड़की को सुझाव दिया था कि शादी से 24 घंटे पहले वे दोनों रोमांस करेंगे, जिसे लड़की ने मान लिया था.

Advertisement

तब लड़की की इस हरकत के बारे में किसी को जानकारी नहीं हुई थी और तय प्लान के मुताबिक शादी हो गई. बाद में इस घटना के बारे में लड़की के पति को जानकारी मिल गई . पति ने कहा कि चीनी परंपरा के अनुसार उन्होंने दुल्हन को सगाई के उपहार के तौर पर करीब 23 लाख रुपए के गिफ्ट्स दिए थे. अब वह सबकुछ वापस चाहते हैं.

इस मामले को लेकर जैसे ही सोशल मीडिया पर और लड़की के शहर में लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा, लड़की शहर छोड़ चली गई. वहीं, लड़की के पति ने कहा कि उनके स्वास्थ्य पर इस घटना का बहुत बुरा असर पड़ा है. उन्हें यहां तक कि हॉस्पिटल जाकर इलाज भी करवाना पड़ा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बेइज्जती की वजह से उनकी मां भी बीमार हो गईं और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement