Advertisement

160 रुपए खर्च करके शख्स ने जीता 3 करोड़ का इनाम!

शख्‍स हर दिन चुनिंदा नंबर्स पर दांव लगा रहा था. आखिरकार उसने 160 रुपए का टिकट खरीदकर 3 करोड़ की इनामी राशि अपने नाम कर ली. इस राशि से वह अपने लिए घर खरीदना चाहता है. हालांकि, पहली बार में जीत की सूचना मिलने पर उसे विश्वास ही नहीं हुआ था कि उसने 3 करोड़ जीत लिया है.

स्‍कॉट स्‍नाइडर ने जीती भारी भरकम इनामी राशि (Credit: Michigan Lottery ) स्‍कॉट स्‍नाइडर ने जीती भारी भरकम इनामी राशि (Credit: Michigan Lottery )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

जब ऊपर वाला देता है तो छप्‍पर फाड़कर देता है. इस कहावत को अमेरिका के रहने वाले एक शख्‍स पर सच साबित हुआ. किस्‍मत के धनी इस शख्‍स ने 2 अमेरिकी डॉलर (करीब 160 रुपए) खर्च कर धमाकेदार इनामी राशि जीती. शख्‍स लंबे अर्से से लॉटरी खेलते हुए एक ही नंबर सेट पर दांव लगा रहा था.

अंतत: उसकी किस्‍मत ने साथ दिया. इनामी राशि के तौर पर शख्‍स ने 3.10 करोड़ रुपए अपने नाम किए. शख्‍स के पास यह भी विकल्‍प था कि वार्षिक तौर पर 20 लाख रुपए ले, लेकिन उन्‍होंने एकमुश्‍त पैसा लेने का फैसला किया.

Advertisement

milotteryconnect.com के अनुसार, विजेता शख्‍स का नाम स्‍कॉट स्‍नाइडर है. उनकी उम्र 55 साल है. वह अमेरिका में रहते हैं.

उन्‍होंने इस इनामी राशि को जीतने के लिए 2 डॉलर का खर्चा किया था. स्‍कॉट ने बताया कि फरवरी से ही मिशीगन लॉटरी को खेलना शुरू किया था. उस दिन से ही वह अपनी किस्‍मत हर दिन आजमा रहे थे. हर दिन वह एक स्‍पेशल नंबर सेट (7 –07-12-31-37-44) पर ही दांव लगाते थे. उनका यह सिलसिला लगातार जारी था. 

मिशीगन लॉटरी के अधिकारियों को स्‍कॉट ने बताया कि जिस टिकट ने उनकी किस्‍मत खोली, उसे उन्‍होंने गैस स्‍टेशन से खरीदा था. यह गैस स्‍टेशन अमेरिका में जीलैंड (Zeeland) मौजूद था.

7 अगस्‍त को उन्‍हें पता चला कि उनके नंबर मैच कर गए हैं. लेकिन, उन्‍हें जीतने के बाद भी विश्‍वास नहीं हुआ कि वह इतनी भारी भरकम इनामी राशि जीते हैं. स्‍कॉट स्‍नाइडर की ख्‍वाहिश है कि वह इस राशि से अपने लिए एक घर खरीदें.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement