
जर्मनी के बवेरिया के कैंपटन (Kempten) की प्राचीन बस्ती में चल रही खुदाई में दो हजार साल पुराना एक विला (आलीशान घर) मिला है. यह विला जर्मनी के सबसे पुराने घरों में से एक है. दो हजार साल पहले विला के अंदर इतनी सुविधाएं देखकर पुरातत्वविद भी हैरान रह गए. उस समय इस रोमन विला में सर्दियों से बचाव के लिए अंडरफ्लोर हीटिंग का भी इंतजाम था.
उत्खनन के दौरान पुरातत्वविदों को जो यह ढांचा मिला है, करीब 800 स्क्वायर मीटर लंबा है और दो मंजिला है. यह विला इस बात का उदाहरण है कि प्राचीन समय में रोमन लोग जिन घरों में रहते थे, उनमें थर्मल बाथ और अंडरफ्लोर हीटिंग की सुविधा थी.
प्राचीन आलीशान विला जिस कैंपटन शहर में मिला है, उसका रोम से जुड़ा काफी इतिहास है. कैंपटन करीब 2 हजार साल पहले बसाया गया था, जो वर्तमान में सबसे पुराने शहरों में से एक है. पहले इस शहर का नाम Cambodunum भी था.
प्राइवेट स्टोन हाउस का मिलना बड़ी बात
जर्मनी पुरातत्व विभाग के Johannes Schiessl ने बताया कि इस जगह की खुदाई में प्राइवेट स्टोन हाउस का मिलना पुरातत्वविदों के लिए काफी खास है. Schiessl ने कहा कि आप दक्षिण जर्मनी में पहली सदी की शुरुआत की ऐसी प्राइेवट स्टोन बिल्डिंग नहीं ढूंढ सकते हैं.
दरअसल, रोमन बस्तियों में लोग लकड़ी और मिट्टी के बने घरों में रहते थे. लेकिन Cambodunum (बाद में नाम कैंपटन पड़ा) ही एक ऐसी जगह थी, जहां रोमन लोगों ने ईट-पत्थरों से बने हुए घरों में रहना शुरू कर दिया था.
Cambodunum शहर को रोमन ग्रिड प्लान के अनुसार बसाया गया था. उस समय शहर में अलग-अलग तरह की सुविधाएं भी दी जाती थीं. यह क्षेत्र का प्रशासनिक केंद्र भी था और रोमन के रेतिया प्रांत के गवर्नर का आधिकारिक आवास भी इसी शहर में बनाया गया था. 120 A.D तक यह शहर ही प्रांत की राजधानी भी रहा. इसके बाद Augsburg को नई राजधानी बना दिया गया था.
जर्मनी के कैंपटन से शुरू हुआ रोम का शहरी कल्चर
जर्मनी में हुई इस लग्जरी विला की खोज से एक बात तो साफ हो गई है कि कैंपटन से ही ऐसा शहरी कल्चर शुरू हुआ, जिसमें रोम की पूरी झलक थी. वहीं खोज से यह बात भी पता चली कि उस दौरान के अमीरों के घर और अच्छी बिल्डिंग, जिन्हें माना जाता था कि अधिकतर यह सब लकड़ी से बनाए जाती हैं, वह पत्थर और ईंटों से भी बनती हैं.
पुरातत्वविदों की टीम लगातार उत्खनन में लगी हुई है. साथ ही जो भी ढांचा और अवशेष मिल रहे हैं, उनकी अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर रही है. पुरातत्वविदों का मानना है कि इस जगह की खुदाई से प्राचीन इतिहास को लेकर काफी अहम जानकारियां हासिल हो सकती हैं.