Advertisement

HTML, मैक, चीज पिमेंटो... फिलीपींस के इस परिवार में लोगों के हैं अजीबोगरीब नाम

कहा जाता है कि नाम में क्या रखा है, लेकिन फिलीपींस के रहने वाले एक परिवार में लोगों के नाम ऐसे हैं कि सोशल मीडिया पर लोग उसकी चर्चा कर रहे हैं. हाल ही में पैदा हुए एक बच्चे का नाम उसके पिता मैक ने एचटीएमएल रख दिया. सोशल मीडिया पर उसकी आंटी ने नए नाम की जानकारी दी.

पिता ने बेटे का नाम रखा HTML पिता ने बेटे का नाम रखा HTML
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • वेब डिजाइनर ने बच्चे का नाम HTML रखा
  • पूरे परिवार में हैं लोगों के अजीबोगरीब नाम
  • पिता का नाम भी मैक है

कई लोग अपने प्रोफेशन से इतना प्यार करने लगते हैं कि वे अपने आस-पास की चीजों को भी उसी तरह से देखते हैं. दरअसल, फिलीपींस के रहने वाले एक वेब डिजाइनर ने अपने बेटे का नाम ऐसा रखा, जोकि चर्चा का विषय बन गया.

शख्स ने बच्चे का नाम कोड के नाम पर रखा है, जिसका इस्तेमाल वेब पेज और उसका कॉन्टेंट बनाने के लिए किया जाता है. शख्स ने बच्चे का नाम 'एचटीएमएल' रखा है. शख्स का खुद का नाम भी मैक ही है. हालांकि, मैक का ऐप्पल से लेना-देना नहीं है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर बच्चे के नाम की जानकारी उसकी आंटी सिनियरली पास्कल ने की, जो फिलीपींस के बुलाकान की रहने वाली हैं. उन्होंने बच्चे की फोटो सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, ''वेलकम टू द वर्ल्ड एचटीएमएल.''

बच्चे का पूरा नाम हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज रेओ पास्कल है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है और लोग इस अनोखे नाम को काफी पसंद कर रहे हैं. पोस्ट को 12 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं, जबकि दो हजार से अधिक लोगों ने पोस्ट पर कॉमेंट किया है.

परिवार में सिर्फ बच्चे का नाम ही अजीबोगरीब नहीं है. कई अन्य लोगों के नाम भी इसी तरह के हैं. जैसा कि हमने बताया कि बच्चे के पिता का नाम मैक पास्कल है. उनका एक और नाम है जोकि मैकरोनी 85 है. उनकी एक बहन है, जिसका नाम स्पघेटी 85 है. युवती के बच्चों के नाम चीज पर रखे गए हैं. एक का नाम चीज पिमेंटो और दूसरे का नाम परमेसन चीज है.

Advertisement

वहीं, उनके कुछ रिश्तेदार भी हैं, जिनके नाम डिजाइन और रिसर्च हैं. इन नामों से साफ पता चलता है कि पूरे परिवार को टेक्नोलॉजी और खाने-पीने की चीज से काफी प्यार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement