Advertisement

इटली में भूकंप से थर्राई धरती, 30 की मौत, मेयर बोले- पहले यहां बसता था शहर

यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 1:36 बजे दर्ज किए गए. इस दौरान राजधानी रोम में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

इटली में भूकंप के झटके इटली में भूकंप के झटके
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

इटली के रिएती में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर छह तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. स्थानीय मीडिया के अनुसार इस भूकंप में 30 लोगों की मौत हो गई है. जबकि सैकड़ों लोग फंस गए हैं. राहत और बचाव का कार्य जारी है. भूकंप प्रभावित अमात्रिस के मेयर ने कहा कि पहले वहां एक शहर बसता था, जो अब नहीं रहा.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इटली के 'आईएनजीवी' के हवाले से बताया कि यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 1:36 बजे दर्ज किए गए. इस दौरान राजधानी रोम में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.

रोम और मध्य इटली में आधी रात के बाद आए भूकंप की शुरुआती तीव्रता 6.1 आंकी गई, जबकि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने तीव्रता 6.2 बताई. भूकंप के कारण मध्य अंब्रिया और ला मार्च क्षेत्रों में लोग सड़कों पर दौड़ते नजर आए.

यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने कहा है कि भूकंप का केंद्र रोम के पूर्वोत्तर में राइती के पास था. रोम के ऐतिहासिक केंद्र में स्थित मकानों में लोगों को तेज झटके महसूस हुए.

मलबे में दबे हुए हैं कई लोग
भूकंप से अमात्रिस, एक्युमोली और नोर्सिया शहर को सबसे अध‍िक नुकसान हुआ है. भूकंप के केंद्र राइती के निकट बसे अमात्रिस के मेयर सरजियो पिरोजी ने दुख जताते हुए कहा, 'कई नागरिक मलबे में दबे हुए हैं. बिजली चली गई है. सड़के दोनों ओर मलबे का ढेर लगा है, जिनको हटाने के लिए भी बड़ी मशीनों की जरूरत है.' उन्होंने आगे कहा कि वहां पहले एक शहर बसता था, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement