Advertisement

जापान में एक बार फिर तेज भूकंप, अब तक 7 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

इस भूकंप के बाद सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है
अमित कुमार दुबे
  • टोक्यो,
  • 16 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

जापान में एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र कुमामोतो में जमीन से 7 किलोमीटर अंदर था. भूकंप की वजह से अब तक 7 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.

इस भूकंप के बाद सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. भूकंप की तेज तीव्रता होने की वजह नुकसान की आशंका है. लगातार दूसरे दिन भूकंप आने से लोग दहशत में हैं.

Advertisement

गुरुवार को भी आया था भूकंप
इससे पहले गुरुवार को जापान का दक्षिणी इलाका भूकंप के झटके से हिल उठा था. भूकंप से करीब 9 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 700  लोग घायल हो गए थे जबकि कई मकान ध्वस्त हो गए और सड़कों को नुकसान पहुंचा. इस भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई थी.

भूकंप के झटके से दहशत में लोग
गुरुवार को आए भूकंप में जख्मी कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.  इस भूकंप से कुमामोतो के माशिकी शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. जहां अभी राहत का काम चलने की खबर है. कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement