
पाकिस्तान में भारत के गौरवशाली अतीत से जुड़े प्रतीकों से जारी नफरतों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान से जुड़े एक शख्स ने लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को ध्वस्त कर दिया है. सोशल मीडिया पर मूर्ति तोड़ने की वारदात वायरल हो गई है. वीडियो में पाकिस्तानी कट्टरपंथी शख्स महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति ध्वस्त करते नजर आ रहा है. पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने घटना पर नाराजगी जाहिर की है.
फवाद चौधरी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अनपढ़ों का यह झुंड दुनिया में पाकिस्तान की छवि के लिए वाकई खतरनाक है. पाकिस्तानी शख्स लाहौर के किले में स्थापित 19वीं सदी के सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को लगातार उखाड़ने की कोशिश करता है, फिर मूर्ति तोड़कर गिरा देता है. शख्स इस दौरान रणजीत सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहा है.
प्रतिमा तोड़े जाने के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक डॉक्टर शाहबाज गिल ने कहा है कि लाहौर में रणजीत सिंह की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी. यह बीमार मानसिकता के लक्षण हैं. ऐसे आरोपियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति सम्मान की कमीः MEA
लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को तोड़े जाने के संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने आज लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा के तोड़फोड़ के बारे में मीडिया में परेशान करने वाली खबरें देखी हैं. 2019 में मूर्ति के अनावरण किए जाने के बाद से यह तीसरी ऐसी घटना है, जब मूर्ति को तोड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की सांस्कृतिक विरासत पर इस तरह के हमले पाकिस्तानी समाज में बढ़ती असहिष्णुता और अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति सम्मान की कमी को उजागर करते हैं.
PAK में तीसरी बार तोड़ी गई महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति, आरोपी ने नारे भी लगाए, वीडियो वायरल
#Shameful this bunch of illiterates are really dangerous for Pakistan image in the world https://t.co/TXoAXCQtWW
तहरीक-ए-लब्बैक का सदस्य है आरोपी युवक
चौतरफा दबाव के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस भी हरकत में आई. महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा तोड़े जाने वाले कट्टरपंथी समूह तहरीक-ए-लब्बैक के सदस्य रिजवान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जानकारी दी कि घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
फिर से स्थापित की जाएगी प्रतिमा
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदारी ने भी महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की घटना पर संज्ञान लेते हुए लाहौर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा है कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रतिमा को उसकी मूल स्थिति में बहाल किया जाएगा.
भारत में भी घटना पर रोष
वहीं पाकिस्तान में हुई इस घटना से भारतीय भी आहत हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस तरह की नफरत फैलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है.
2 बार पहले भी तोड़ी जा चुकी है प्रतिमा
पाकिस्तान के लाहौर किले में बनी महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण जून 2019 में किया गया था. तब से अब तक ये तीसरी घटना है जब इस प्रतिमा को कट्टरपंथियों द्वारा निशाना बनाया गया है. इससे पहले पहली बार अगस्त 2019 और दूसरी बार दिसंबर 2020 में प्रतिमा को तोड़ दिया गया था.
पाकिस्तान में पहले भी इन मामलों में सिर्फ कार्यवाही के नाम पर बस खानापूर्ति ही हुई थी. नए पाकिस्तान के मुखिया इमरान खान को इस तरह के कट्टरपंथी लोगों पर नकेल कसने की जरुरत है, नहीं तो पूरी दुनिया में पाकिस्तान का थू-थू होना, स्वाभाविक है.