Advertisement

पाकिस्तानी हुक्मरानों को नीम से भी कड़वी लगीं राजनाथ सिंह की ये 5 बातें

दोनों देशों के बीच तनातनी वाले इस माहौल का एक और नजारा दिखा जब वहां के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान लंच में शामिल नहीं हुए. जबकि चौधरी निसार की ओर से ही यह लंच आयोजित किया गया था.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह गृहमंत्री राजनाथ सिंह
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

भारत ने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान को एक बार फिर से घेरा है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सार्क सम्मेलन के दौरान अपने भाषण में हालांकि सीधे तौर पर पाकिस्तान का नाम तो नहीं लिया लेकिन आतंकवाद के मसले पर उसे खूब खरी-खोटी सुनाई. भारत के गृहमंत्री के तल्ख तेवरों से झल्लाए पाकिस्तान ने राजनाथ सिंह के भाषण के मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी.

Advertisement

दोनों देशों के बीच तनातनी वाले इस माहौल का एक और नजारा दिखा जब वहां के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान लंच में शामिल नहीं हुए. जबकि चौधरी निसार की ओर से ही यह लंच आयोजित किया गया था. राजनाथ के तेवर भी कहां नरम होने वाले थे, वो भी लंच में शामिल नहीं हुए और सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

राजनाथ सिंह के भाषण की 5 बड़ी बातें:-


1. आतंकवादियों का महिमामंडन नहीं होना चाहिए. उन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया जाना चाहिए.
2. सिर्फ आतंकवाद और आतंकियों की बुराई करना ही काफी नहीं है.
3. आतंकियों की निंदा नहीं, कार्रवाई जरूरी है.
4. अच्छा आतंकवाद, बुरा आतंकवाद नहीं होता. आतंकवाद सिर्फ आतंकवाद होता है.
5. आतंकी संगठनों के साथ समर्थक देशों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

राजनाथ सिंह ने कहा कि सार्क देशों के लक्ष्य हासिल करने में आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती और खतरा है. गृह मंत्री ने काबुल, ढाका और पठानकोट हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement